रमजान का 16वां रोजा 27 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय

[ad_1]

Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 25 March: माह-ए-रमजान को इबादत का महीना कहा गया है. इसमें रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं और इस पूरे महीने नेक कामों में मशगूल होकर बुराई से हमेशा दूर रहने का वादा करते हैं. नेकी और नीयत के साथ रोजा रखते हुए रोजेदारों ने 15 रोजे पूर कर लिए. अब 27 मार्च को रमजान का 16वां रोजा रखा जाएगा.

ईमान की मजबूती है सोलहवां रोजा

कहा जाता है कि मुबारक महीने रमजान का सोलहवां रोजा ईमान की मजबूती. क्योंकि 15 रोजा रखने के बाद 16वें रोजे तक अल्लाह की मेहरबानी अपने बंदों तक पहुंच जाती है. मगफिरत यानी रमजान के दूसरे अशरे में रोजेदारों पर अल्लाह की नवाजिश यानी कृपा होती है. सही तरीके से रखा गया रोजा रोजेदारों के लिए अल्लाह की ओर से मगफिरत की मंजूरी है, क्योंकि रोजा ईमान की मजबूती और मगफिरत का रोशनदान है.

इस्लाम के पवित्र धार्मिक किताब कुरआन के 28वें पारा यानी अध्याय की सूरह तगावुन की 15वीं आयत में कहा गया है, तुम्हारे अमवाल (काम) और औलाद बस तुम्हारे लिए एक आजमाइश की चीज है और इनमें जो शख्स अल्लाह को याद रखेगा वह अल्लाह के पास उनके लिए बड़ा पुण्य है.

रमजान में रोजा का महत्व

पवित्र महीने रमजान में रोजा रखने का अर्थ केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक भूखे रहना मात्र नहीं है. बल्कि रोजा में पाक नीयत भी जरूरी है. नियमों के अनुसार रोजा रखने वालों की रोजा मुकम्मल होती है और रोजेदारों को दोगुना सवाब मिलता है. इसलिए सही समय पर सहरी और इफ्तार जरूर करें. साथ ही सहरी के बाद फज्र की नमाज और इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ें.

बता दें कि रमजान के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के समय में अंतर होता है. आइये जानते हैं रमजान के सोलहवें रोजे यानी बुधवार, 27 मार्च को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timing)-




रोजा 27 मार्च 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 27 March in India)


















शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:23 शाम 06:52
दिल्ली (Delhi) सुबह 04:57 शाम 06:39
आगरा (Agra) सुबह 04:55 शाम 06:35
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:44 शाम 06:23
जयपुर (Jaipur) सुबह 05:05 शाम 06:45
कोलकाता (Kolkata) सुबह 04:18 शाम 05:51
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 05:06 शाम 06:42
मेरठ (Meerut) सुबह 04:55 शाम 06:37
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:47 शाम 06:25
चेन्नई (Chennai) सुबह 04:57 शाम 06:21
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:08 शाम 06:35
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:21 शाम 06:55
पटना (Patna) सुबह 04:28 शाम 06:05
रांची (Ranchi) सुबह 04:30 शाम 06:07

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Day 15: रमजान का 15वां रोजा 26 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *