रफ्तार के सौदागर मयंक यादव हुए चोटिल, स्पीड में आई भारी गिरावट!


Mayank Yadav Injury: आईपीएल 2024 में रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में सभी को तेज गेंदबाज मयंक यादव से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी. आखिरकार, पिछले मैच में उन्होंने 156.7 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मयंक सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं लौटे.

तो आखिर हुआ क्या?
दरअसल, लखनऊ का चौथा ओवर मयंक का पहला ओवर था, जो कुछ खास नहीं था. पहली ही गेंद पर गुजरात के साईं सुदर्शन ने जोरदार चौका जड़ दिया. इसके बाद मयंक ने दो बाउंसर फेंकी, लेकिन जैसे ही वह लेंथ पर पहुंचे तो उन्हें एक और चौका खाने के लिए मजबूर होना पड़ा. अगली गेंद को भी शुभमन गिल बाउंड्री के पार कर गए और कुल 13 रन देकर मयंक का ओवर खत्म हो गया. इसके तुरंत बाद वह डगआउट में वापस चले गए. बाद में पता चला कि उन्हें साइड स्ट्रेन है.

150 के आंकड़े को नहीं छू सके मयंक
पिछले मैच में 156.7 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर चर्चा में रहे मयंक आईपीएल के 21वें मैच में 150 का आंकड़ा पार नहीं कर सके. उनका ओवर लगभग 140 किमी/घंटे की रफ्तार से था और पूरे ओवर में उनकी गति इसी के आसपास रही. उनकी चोट टीम के लिए मुसीबत बन सकती है. खासकर तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले गेंदबाज के तौर पर.


मयंक की गैरमौजूदगी में चमके यश
एलएसजी के चौथे मैच में मयंक जहां सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके, तो वहीं यश ठाकुर ने मयंक की कमी पूरी की. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 3.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 30 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने 7.83 इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए एक मेडन ओवर भी डाला.

यह भी पढ़ें : IPL के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज, जानिए कितने नंबर पर हैं मयंक यादव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *