[ad_1]
ENG vs IND ODIs Records: वर्ल्ड कप 2023 में आज (29 अक्टूबर) भारत और इंग्लैंड की टक्कर है. दोनों के बीच यह 107वां मुकाबला होगा. अब तक हुए हेड टू हेड मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने 57 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड के हिस्से 44 जीत आई है. दो मैच टाई रहे हैं और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इन वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है. उधर, विकेट लेने के मामले में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन नंबर-1 हैं. जानें, भारत-इंग्लैंड वनडे इतिहास के 10 खास आंकड़े…
1. सर्वोच्च टीम स्कोर: यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारत ने 14 नवंबर 2008 को राजकोट वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट खोकर 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
2. न्यूनतम टीम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. 12 जुलाई 2022 को ओवल वनडे में इंग्लिश टीम भारत के सामने महज 110 रन पर सिमट गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: इंग्लैंड ने 7 जून 1975 को लॉर्ड्स में हुए वनडे मैच में भारत को 202 रन के विशाल अंतर से हराया था.
4. सबसे रोमांचक मुकाबला: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2011 में खेला गया ग्रुप स्टेज मुकाबला टाई हो गया था. यहां इंग्लैंड ने 300+ का टारगेट का पीछा करते हुए मैच टाई कराया था.
5. सबसे ज्यादा रन: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1546 रन बनाए हैं.
6. सबसे ज्यादा शतक: पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक जमाए हैं.
7. सर्वश्रेष्ठ पारी: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस ने वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ 145 गेंद पर 158 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
8. सबसे ज्यादा विकेट: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खाते में भारत के खिलाफ 40 विकेट दर्ज हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने जुलाई 2022 में हुए ओवल वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ महज 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
10. सबसे ज्यादा कैच: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवूड ने भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में 24 कैच लपके हैं.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link