रणजी ट्रॉफी और 100 टेस्ट… अजिंक्य रहाणे ने बताए अपने गोल, लेकिन क्या मिल पाएगी कामयाबी?

[ad_1]

Ajinkya Rahane About His Goal: अजिंक्य रहाणे इन दिनों रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभाल रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बाहर रहने के बाद रहाणे ने आंध्रा के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में वापसी की और मुंबई की कमान संभाली. रहाणे कुछ वक़्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट के रूप में खेला था. अब रहाणे ने अपने गोल को लेकर बात की.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रहाणे ने अपने गोल के बारे में रिपोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि वो रणजी ट्रॉफी सुरक्षित करना चाहते हैं और भारत लिए 100 टेस्ट खेलना चाहते हैं. रहाणे ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. लेकिन, 2018 के बाद से वो इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे हैं. रहाणे ने आखिरी वनडे मुकाबला फरवरी, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. इसके अलावा रहाणे को टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का आखिरी मौका अगस्त, 2016 में मिला था. 

हालांकि उन्होंने भारत के लिए 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कई सालों से व्हाइट क्रिकेट से दूर ही रखा गया है. अब वो टीम इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट से भी दूर होते दिख रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जिसमें रहाणे को मौका नहीं मिला था. इसके अलावा 25 जनवरी से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसके शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बीसीसीआई भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी है, लेकिन रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम से दूर रखा गया. 

क्या 100 टेस्ट खेलने का गोल पूरा कर पाएंगे?

35 वर्षीय रहाणे ने 2013 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, जब से अब तक उन्होंने 85 रेड बॉल मुकाबले खेल लिए हैं. मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया युवाओं खिलाड़ियों को टेस्ट में ज़्यादा मौके दे रही है, ऐसे में 35 साल के हो चुके रहाणे के लिए 100 टेस्ट खेलने की राह आसान नहीं होगी. 

 

ये भी पढे़ं…

Ram Mandir: भारतीय क्रिकेट के इन सितारों को मिला है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, जानिए कौन-कौन जाएगा अयोध्या?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *