रक्षाबंधन पर नन्हें फैंस के साथ दिखा एमएस धोनी का क्यूट अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

[ad_1]

MS Dhoni Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज भी फैन फॉलोविंग के मामले में बाकी एक्टिव खिलाड़ियों से कहीं आगे खड़े दिखाई देते हैं. धोनी ने साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वह सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए दिखाई दिए हैं. इन सबके बावजूद फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. युवाओं के साथ अब धोनी का क्रेज नन्हें फैंस के बीच में भी देखने को मिल रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी का इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 नन्हें फैंस के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी ने इन बच्चों के साथ फोटो खिंचवाने के अलावा उन्हें अपना ऑटोग्राफ किया बैट भी गिफ्ट किया. धोनी को अपने इतना करीब पाकर दोनों ही नन्हें फैंस के चेहरों पर खुशी साफतौर पर देखी जा सकती थी.

आईपीएल के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जमकर फैंस के बीच उनका क्रेज देखने को मिला था. धोनी जिस भी स्टेडियम में मुकाबला खेलने पहुंचते थे वहां पर सिर्फ यलो जर्सी में रंगा पूरा मैदान दर्शक दीर्घा में दिखाई देता था. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था.

अगले आईपीएल सीजन में धोनी के खेलने की उम्मीद बरकरार

साल 2024 में खेला जाने वाला आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर धोनी के खेलने उम्मीद अभी भी बरकरार है. पिछले सीजन के खत्म होने के ठीक बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद वह इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं अगले आईपीएल सीजन में फैंस को यह उम्मीद है कि वह फिर से चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये चार भारतीय क्रिकेटर, सभी का प्लेइंग इलेवन में रहना तय



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *