ये हैं दुनिया के 9 देश जो ईश्वर में रखते हैं सबसे अधिक आस्था, जानिए कितने नंबर पर है भारत


Spirituality: भारत को दुनियाभर में धर्म, संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जो ईश्वर के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी ऐसे कई देश हैं जो भगवान के प्रति आस्था रखने में भारत से भी आगे हैं.

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, 34 देशों में की गई सर्वे के अनुसार दुनिया में केवल 45 प्रतिशत लोग ही भगवान में विश्वास रखते हैं. जानते हैं ऐसे 9 देशों के बारे में जो भगवान में आस्था रखते हैं. इन देशों में भारत समेत इंडोनेशनिया, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील जैसे कई देशों का नाम शामिल है. लेकिन भगवान में विश्वास रखने में भारत कितने नंबर पर है, आइये जानते हैं.

  • इंडोनेशिया (Indonesia): भगवान में आस्था रखने वालों में इंडोनेशिया का नाम सबसे ऊपर है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिटिस्टिक की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया के 93 प्रतिशत लोग भगवान में विश्वास रखते हैं.
  • तुर्की (Turkiye): इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तुर्की है. इस देश के 91 प्रतिशत लोग ईश्वर या अल्लाह में विश्वास रखते हैं. इतना ही नहीं, इस देश में लोगों का रहन-सहन, खान-पान और शिक्षा सभी धार्मिक तरीके से है. इसका कारण यह है कि, धर्म के प्रति लोगों में अधिक विश्वास हो सके.  
  • ब्राजील (Brazil): 34 देशों के हुए सर्वे में भगवान में आस्था रखने में ब्रालीज का नंबर तीसरे स्थान पर आता है. यहां 84 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो भगवान में विश्वास रखते हैं. इसमें सबसे अधिक कैथोलिक धर्म को मानने वाले हैं. आपको बता दें कि, ब्राजील में ही ईसा मसीह की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा भी है.
  • दक्षिण अफ्रीका (South Africa): 34 देशों के कराए गए सर्वे में दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर है, जहां 83 प्रतिशत लोग भगवान में विश्वास रखते हैं. दक्षिण अफ्रीका ब्रिटेन की कॉलोन में है, इसलिए यहां क्रिश्चियन धर्म को मानने वाले अधिक लोग हैं.
  • मेक्सिको (Mexico): वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 78 प्रतिशत लोग भगवान में विश्वास रखते हैं. हालांकि यह देश दुनियाभर में हिंसा के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन भगवान में विश्वास रखने में यह पांचवे नंबर पर आता है.
  • अमेरिका (America): दुनिया का सबसे विकसित देश अमेरिका का नाम इस सूची में छठे स्थान पर है. यहां 70 प्रतिशत लोग भगवान में आस्था रखते हैं.
  • अर्जेंटीना (Argentina): इस सर्वे के अनुसार भगवान को मानने वाले देशों में अर्जेंटीना का नंबर सातवें स्थान पर आता है. यहां 62 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो भगवान में विश्वास रखते हैं.
  • रूस (Russia): रूस में केवल 56 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो भगवान में विश्वास रखते हैं. इस सर्वे के अनुसार भगवान में विश्वाल रखने वाले देश में रूस आठवें स्थान पर आता है.
  • भारत (India): धर्म, संस्कृति और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध देश भारत में केवल 56 प्रतिशत ही ऐसे लोग हैं, जो भगवान में आस्था रखते हैं. इतना ही नहीं यहां ऐसे भी कई लोग जो मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घोलती है ये बातें, आप भी जान लें हैप्पी मैरिड लाइफ के टिप्स

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *