ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े अरबपति, 102 साल हो चुकी है उम्र 

[ad_1]

Forbes Billionaire List: फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट बुधवार को जारी की थी. इसमें कई फेरबदल हुए हैं. फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट 2024 (Forbes Billionaire List 2024) के हिसाब से अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान बर्नार्ड अर्नोल्ट हैं. भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी हैं. भारत की सबसे रईस महिला सावित्री जिंदल हैं. हालांकि, आज हम आपका परिचय फोर्ब्स लिस्ट में शामिल सबसे वृद्ध व्यक्ति से कराने जा रहे हैं. उनका नाम है जॉर्ज जोसफ (George Joseph) और उनकी उम्र 102 साल हो चुकी है. 

मरकरी जनरल कॉर्पोरेशन के मालिक हैं जॉर्ज जोसफ

फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, जॉर्ज जोसफ एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. उन्होंने लॉस एंजेल्स में स्थित इंश्योरेंस कंपनी मरकरी जनरल कॉर्पोरेशन (Mercury General Corporation) की स्थापना की थी. इस कंपनी ने इंश्योरेंस सेक्टर में सफलता के झंडे गाड़े हैं. मरकरी जनरल कॉर्पोरेशन में जॉर्ज जोसफ की लगभग 35 फीसदी हिस्सेदारी है. यह एक पब्लिक ट्रेडेड कंपनी है. मरकरी जनरल ऑटोमोबाइल, होम और फायर समेत कई तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचती है. फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट ने 102 साल के जॉर्ज जोसफ की संपत्ति लगभग 1.7 अरब डॉलर आंकी है. इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे वृद्ध अरबपति बन गए हैं.

ये भी पढ़ें 

RBI on Inflation: गर्मियों में सब्जियों की कीमत पर नजर रखेगा आरबीआई, महंगाई को लेकर है चिंता

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *