ये हैं दुनिया की 5 सबसे स्वादिष्ट मिठाइयां, एक बार खा लिया तो जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे स्वाद

[ad_1]

World Best Sweets : रसगुल्ला, गुलाब जामुन, इमरती, जलेबी, बर्फी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनसे भी स्वादिष्ट और टेस्टी मिठाइयां दुनियाभर में मिलती हैं. भारत की कई मिठाइयां भी ऐसी हैं, जो अमेरिका से लेकर यूरोप तक पसंद की जाती हैं. विदेशी लोग भी इनका टेस्ट चाव से उठाते हैं. हर किसी की मिठाइयों वाली पसंद को देखते हुए एटलस ने विश्व की सबसे ज्यादा पसंदीदा मिठाइयों (World Best Sweets) की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हमारे देश की 3 मिठाइयों को जगह दी गई है. आइए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मिठाइयां हैं.

दुनिया में खूब पसंद की जाती है भारत की ये मिठाइयां

एटलस की फूड बेस्ड मैगजीन ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिठाइयों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें भारत के मैसूर पाक, फालूदा और कुल्फी फालूदा को जगह दी गई है. लिस्ट में मैसूर पाक 14वें स्थान पर काबिज है. कुल्फी को 18वां और कुल्फी फालूदा को लिस्ट में 32वां नंबर मिला है. 

 

दुनिया की सबसे टेस्टी 5 मिठाइयां

अब बात दुनिया की सबसे टेस्टी और पसंदीदा 5 मिठाइयों की जिसमें पहले नंबर पर पुर्तगाल की पेस्टल डी नाटा है, दूसरा नंबर इंडोनेशिया के सोराबी मिठाई को मिला है, तीसरा नंबर तुर्की के डोंडुरमा, चौथा साउथ कोरिया के होट्टेओक और 5वें नंबर पर थाईलैंड की पा थोंग स्वीट है.

 

मैसूर पाक कितना स्वादिष्ट

दुनियाभर की 50 सबसे बेस्ट मिठाईयों में भारत का मैसूर पाक 14वें नंबर पर है. बेसन, घी और शक्कर से बनी इस मिठाई का स्वाद बेहद टेस्टी है. पहली बार 1935 में शेफ मडप्पा ने मैसूर पाक मिठाई बनाई थी. ये मिठाई तब राजा कृष्ण वोडेयार को दोपहर के खाने के बाद दी गई थी. इसके बाद धीरे-धीरे देशभर में ये मिठाई पॉपुलर हो गई और हर कोई इसके स्वाद का दीवाना बन गया.

 

यह भी पढ़ें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *