ये हैं दुनिया की सबसे रईस फैमिली, अकूत संपत्ति की हैं मालिक, इनकी दौलत सुनकर होश उड़ जाएंगे

[ad_1]

Worlds Richest Families: दुनिया के सबसे रईस लोगों के नाम तो आपने कई बार सुने होंगे. इन दिनों देश के नंबर वन रईस आदमी की रेस गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच जारी है. हालांकि, आज हम आपको इनके बारे में नहीं बताएंगे. आज हम बात करने वाले हैं दुनिया की अकूत दौलत अपने पास रखने वाले परिवारों के बारे में. तो आइए जान लेते हैं कौन हैं दुनिया के टॉप-10 रईस परिवार.

यूएई का हाउस ऑफ नाहयान दुनिया की सबसे अमीर फैमिली

ब्लूमबर्ग की वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज लिस्ट 2023 (World’s Richest Families 2023) के अनुसार, हाउस ऑफ नाहयान दुनिया की सबसे अमीर फैमिली है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का परिवार पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुआ और नंबर वन पोजीशन पर आया है. उनकी कुल संपत्ति 305 अरब डॉलर आंकी गई है. इस लिस्ट से स्पष्ट हो रहा है कि दुनिया की सबसे ज्यादा संपत्ति ऑयल से बनी है. नाहयान परिवार की जमीनों पर ही यूएई का सबसे बड़ा आयल रिजर्व मिला है. 

वॉल्टन और हर्मेस परिवार टॉप 3 में शामिल 

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर परिवार अमरीका की वॉल्टन फैमिली (Walton Family) है. इस परिवार ने अपनी संपत्ति वॉलमार्ट से कमाई है. इसी परिवार के पास दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन वॉलमार्ट का मालिकाना हक है. उनकी संपत्ति 259.7 अरब डॉलर आंकी गई. तीसरी पोजीशन पर 150.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रांस का हर्मेस परिवार है. इस परिवार के पास लग्जरी फैशन ब्रांड ‘द हाउस ऑफ हर्मेस’ का मालिकाना हक है. 

कतर के शाही परिवार ने भी बनाई जगह 

अमरीका की कंफेक्शनरी कंपनी मार्स को चलाने वाली मार्स फैमिली 141.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर रही है. पांचवें नंबर पर कतर का शाही परिवार हाउस ऑफ अल थानीज 135 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ काबिज है. अल थानीज परिवार के पास आयल डिपॉजिट के अलावा फैशन लेबल वेलेंटिनो का मालिकाना हक और विदेशों में कई संपत्तियां हैं. 

भारत का अंबानी परिवार भी टॉप 10 में 

टॉप टेन लिस्ट में अमरीकी पेट्रोकेमिकल कंपनी कोच इंडस्ट्रीज के मालिक कोच परिवार ने भी जगह बनाई है. उनके पास 127.3 अरब डॉलर की दौलत है. इसके अलावा सउदी अरब का शाही परिवार हाउस ऑफ सउद है. इनके पास 112 अरब डॉलर की संपत्ति है. इसके बाद भारत का अंबानी परिवार भी 89.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में शामिल हुआ है. फ्रांस के फैशन हाउस चेनल के मालिक वेर्थीमेरस परिवार की संपत्ति 89.6 अरब डॉलर और रॉयटर न्यूज के मालिक थॉम्पसन फॅमिली 71.1 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. 

एक साल में 1.5 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी 25 परिवारों की संपत्ति

ब्लूमबर्ग के अनुसार, दुनिया के रईस 25 परिवारों की संपत्ति पिछले एक साल में 1.5 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है. साथ ही खाड़ी देशों के तीन शाही परिवार जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं उनकी संपत्ति अनुमान से कहीं ज्यादा है. रूस की दिग्गज खनन कंपनी नोरीलस्क निकल के मालिक व्लादिमीर पोतनिन का परिवार 30 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 49वें नंबर पर रहा. 

ये भी पढ़ें 

Share Market This Week: इस हफ्ते थोड़ा संभलकर करना होगा कारोबार, इन फैसलों पर नजर रखेंगे तो बचे रहेंगे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *