ये तीन फ्रेंचाइजी नहीं लगाएंगी बड़ा दांव, ऑक्शन पर्स में नहीं है महंगे खिलाड़ी खरीदने की रकम

[ad_1]

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए आज (19 दिसंबर) होने वाले ऑक्शन में तीन फ्रेंचाइजी ऐसी होंगी, जो कोई बड़ा दांव नहीं लगाएंगी. इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के नाम शामिल हैं. इन तीनों फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स में बहुत कम रकम बाकी है. वहीं इनके पास खाली स्लॉट्स की संख्या अन्य टीमों के बराबर ही है.

लखनऊ सुपर जायंट्स महज 13.15 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हॉल में उतरेगी. यहां उसे अपनी स्क्वाड के 6 खाली स्लॉट भरने होंगे. ऐसे में उसके लिए एक भी बड़ा दांव लगाना संभव नहीं होगा. वैसे लखनऊ के पास पहले से ही एक अच्छी स्क्वाड है. ऐसे में हो सकता है कि वह एकाध बड़ा दांव लगा ले और अन्य स्लॉट्स के लिए कम सैलरी वाले खिलाड़ी चुने. इस स्थिति में भी लखनऊ की टीम ज्यादा से ज्यादा 7 या 8 करोड़ का एक महंगा दांव लगा सकती है.

राजस्थान रॉयल्स के पास प्रति स्लॉट सबसे कम रकम उपलब्ध
इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी में राजस्थान रॉयल्स के पास प्रति स्लॉट उपलब्ध औसत रकम सबसे कम (1.81 करोड़/स्लॉट) है. उसे 14.5 करोड़ रुपए में 8 स्लॉट भरने है. यहां उसे दो से तीन अच्छे बल्लेबाजी की दरकार होगी. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी निश्चित तौर पर बड़ा दांव लगाने की बजाय दो या तीन खिलाड़ियों पर बराबर पैसा खर्च करना चाहेगी.

मुंबई इंडियंस को भरने हैं 8 खाली स्लॉट
मुंबई इंडियंस के पास भी 8 स्लॉट खाली हैं. इस फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन पर्स में 17.75 करोड़ रुपए है. यहां मुंबई इंडियंस एकाध महंगा दांव खेल सकती है लेकिन इस दांव की सीमा 10 करोड़ से पार जाने की संभावना नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई को तेज गेंदबाजी, स्पिन और बल्लेबाजी सभी विभागों में एक-एक अच्छे प्लेयर की तलाश होगी. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी ऑक्शन पर्स का बड़ा हिस्सा किसी एक खिलाड़ी में खर्च नहीं करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: पर्स में रकम कम… स्क्वाड में खाली स्लॉट ज्यादा, ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की चुनौती सबसे बड़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *