ये छोटी सी डिवाइस, आपकी सिंपल कार को बना देगी ‘स्मार्ट’, जानें कैसे?

[ad_1]

JioMotive Device for Vehicles: रिलायंस जियो ने, जियोमोटिव नाम से के डिवाइस को लॉन्च किया है. जो कन्वेंशनल कार को स्मार्ट कार में बदलने के काम करती है. इसे 4,999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये डिवाइस लोकेशन ट्रैकिंग और थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स से लैस है, जिनके चलते साधारण कार से कनेक्टेड कार का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है. जिनमें पहले से फैंसी फीचर्स मौजूद नहीं हैं.  

मौजूदा समय में ज्यादातर गाड़ियां लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं, जो इंटरनेट कनेक्टिविटी भी के साथ मौजूद हैं. लेकिन जिन गाड़ियों में ऐसे फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं, उनमें जियोमोटिव OBD अडॉप्टर का यूज कर इन फीचर्स का यूज किया जा सकता है. ये नयी डिवाइस लोकेशन, इंजन हेल्थ और ड्राइविंग परफॉरमेंस के साथ साथ कार की परफॉरमेंस को भी बेहतर करने का काम करती है. ये नई डिवाइस पुराने मॉडल की कारों और बेस मॉडल कारों के लिए काफी हेल्पफुल होगी. 

डिवाइस कैसे करती है काम?

जियोमोटिव प्लग एंड प्ले डिवाइस है, जिसे किसी खास इंस्टालेशन की जरुरत नहीं पड़ती. इसे यूज करने के लिए यूजर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकता है और जियो नंबर से इसे साइन अप कर सकता. उसके बाद इसे यूज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करने की जरुरत पड़ेगी-  

  • एप डाउनलोड करें 
  • अपने जियो नंबर के साथ लॉगिन या साइन अप करें,+ पर क्लिक करें और जियोमोटिव सेलेक्ट करें 
  • जियोमोटिव बॉक्स पर लिखे IMEI नंबर को एंटर करें और प्रोसीड कर दें 
  • कार की डिटेल भरें (रजिस्ट्रेशन, मॉडल, मैन्युफैक्चरिंग ईयर, फ्यूल टाइप आदि) और सेव कर दें   
  • जियोमोटिव को अपने कार में मौजूद OBD पोर्ट में लगाएं, कुछ स्टेप्स फॉलो करें साथ ही ये भी जरुरी है की आप खुली जगह पर हों जहां जियो के अच्छे नेटवर्क मिल सकें 
  • टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करें 
  • इसके बाद jiojc1440 पर क्लिक करें और आगे प्रोसीड कर दें 
  • इसके बाद रिक्वेस्ट रिसीव होने के बाद जियो की तरफ से एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा 
  • पूरा प्रोसेस करने के बाद अपनी कार को कुछ समय के लिए ऑन रखें अगले लगभग 10 मिनट में डिवाइस एक्टिवेट हो जाएगी और तकरीबन एक घंटे बाद डाटा यूज किया जा सकेगा 

ई-सिम है मौजूद

ये डिवाइस ई-सिम से लैस है, जिसके चलते यूजर के मौजूदा प्लान के तहत डाटा प्रोवाइड कराती है और यूजर अलग सिम के साथ, अलग इंटरनेट प्लान चुनने से बच जाता है. इसके अलावा ये डिवाइस जियो फेंसिंग और टाइम फेन्स जैसे जैसे फीचर की सुविधा भी देता है. 

यह भी पढ़ें- Air Purifier in Cars: कितनी कारगर है एयर प्यूरीफायर से लैस कार? समझ लीजिये

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *