[ad_1]
Yuzvendra Chahal With Orry: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी के साथ दो तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ओरी अपने चिर परिचित अंदाज में चहल के साथ चिपके हुए नजर आ रहे हैं. चहल ने इस तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन दिया है. उन्होंने ओरी को अपना लंबे समय का खोया हुआ भाई बताया है.
चहल ने जैसी ही यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो कमेंट बॉक्स में रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर पर खूब कमेंट किए. खास बात यह कि इस तस्वीर पर आई ज्यादातर कमेंट बेहद मजेदार रही. किसी ने चहल के लिए लिखा कि ये आप किस लाइन में आ गए तो किसी ने लिखा कि चलो इसको एक और मिल गया. अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है. इस तस्वीर पर मीम भी खूब बन रहे हैं.
सोशल मीडिया सनसनी बने हुए हैं ओरी
ओरी अपने लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस से लेकर हेयर स्टाइल चर्चा में रहता है. वह अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. वह अक्सर बड़ी शख्सियतों के साथ नजर आते हैं. बॉलीवुड पॉर्टियों में उनका क्रेज है. उनकी तस्वीर लगभग हर एक्टर एक्ट्रेस के साथ नजर आती रहती है. उनके जीवन जीने की शैली को भी अब फॉलो किया जाने लगा है. आज के वक्त में वह किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी से कम नजर नहीं आते हैं.
टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे चहल
फिलहाल, युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे हैं. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक स्पिनर होने के कारण उनका स्थान पक्का नहीं हो पा रहा है. वह वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड से बाहर हैं. इसके साथ ही भारत की टी20 स्क्वाड में भी उन्हें अब कम ही मौका मिल रहा है. उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना भी कम ही नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link