यूपी वारियर्ज ने 5 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, पर्स में बच गए 1.9 करोड़; ऐसी है पूरी स्क्वाड

[ad_1]

UP Warriorz: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन के बाद सबसे ज्यादा रकम यूपी वारियर्ज के पास बच गई है. इस फ्रेंचाइजी ने अपने सभी 18 स्लॉट्स के कोटे को पूरा करने के बाद भी ऑक्शन पर्स में 1.90 करोड़ रुपए की मोटी रकम बचा ली. यूपी वारियर्ज का थिंक टैंक इस ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए के साथ उतरा था. उसे महज अपने 5 खाली स्लाट्स के लिए खिलाड़ियों को चुनना था, जो उसने महज 2.1 करोड़ खर्च कर ही सेलेक्ट कर लिए.

यूपी वारियर्ज ने इस ऑक्शन में सबसे बड़ा दांव एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर लगाया. इस फ्रेंचाइजी ने वृंदा दिनेश को 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा. वृंदा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में उनको मिली यह रकम चौंकाने वाली थी. हालांकि इस खिलाड़ी के महंगे दामों में बिकने की संभावना पहले ही जाहिर की जा चुकी थी. कारण यह था कि यह 22 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस साल की शुरुआत में सीनियर महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं.

यूपी वारियर्ज ने वृंदा के अलावा इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनिली यॉट और भारत की गेंदबाज गौहर सुल्ताना पर 30-30 लाख खर्च किए. वहीं, भारत की दो ऑलराउंडर पूनम खेमनार और साइमा ठाकोर को इस फ्रेंचाइजी ने 10-10 लाख में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया.

यूपी फ्रेंचाइजी ने 13 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
यूपी वारियर्ज ने इस ऑक्शन से पहले महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इनमें एलिसा हीली से लेकर दीप्ति शर्मा तक कई बड़ी खिलाड़ियां शामिल हैं. इन 13 खिलाड़ियों पर यूपी वारियर्ज ने अपने 13.5 करोड़ के ऑक्शन पर्स का 9.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिया था. ऐसे में मिनी ऑक्शन के लिए इस फ्रेंचाइजी के पास 5 स्लाट्स के लिए 4 करोड़ की भारी भरकम रकम बची थी. 

ऐसी है अब यूपी वारियर्ज की पूरी स्क्वाड
एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एकलस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, डेनिली यॉट, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर.

यह भी पढ़ें…

WPL 2024 Auction: ऑक्शन में 30 खिलाड़ियों पर खर्च हुए करोड़ों, भारत की इस गुमनाम खिलाड़ी को 20 गुना ज्यादा मिली कीमत



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *