[ad_1]
उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बीते दिनों यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. जो पूरे देश भर में सुर्खियों में बना ही हुआ था कि आज यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा का पेपर लीक हो गया. जिसे लेकर पूरे प्रदेश भर में खलबली मची हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम का पेपर यूपी के आगरा में लीक हुआ है. जिस पर परीक्षा पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पेपर के फोटो वायरल हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरी पाली में गणित और जीव विज्ञान का पेपर था. जो कि एक वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया. प्रश्न पत्र में ग्रुप डाले जाने कुछ समय बाद लोगों ने कमेंट किया तो उस पेपर को डिलीट कर दिया गया. इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें- क्या 20 और 21 जून को होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा? जानिए क्या है सच्चाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link