[ad_1]
UP Police Constable Re-Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक की खबरों और उम्मीदवारों के विरोध-प्रदर्शन के बीच बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा कैंसिल कर दी. इसी के साथ ये सूचना भी आयी है कि अगले 6 महीनों में फिर से एग्जाम आयोजित कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही इस बारे में सूचना प्रकाशित करेगा.
वेबसाइट पर बनी रहे नजर
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की परीक्षा दी है या जो फिर से या पहली बार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस वेबसाइट पर नजर रखें. यहीं से आपके सही और सटीक जानकारी मिलेगी. वेबसाइट का पता ये है – uppbpb.gov.in. सभी अपडेट पाने के लिए भी केवल इसी वेबसाइट पर जाएं. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाली अलग-अलग खबरों पर बिलकुल भरोसा न करें.
क्या फिर से देनी होगी फीस
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किए जाने के पहले इस संबंध में नोटिस वेबसाइट पर आएगा. आवेदन फिर से करने होंगे या नहीं एप्लीकेशन फीस फिर से देनी होगी या नहीं इस बारे में ऑफिशियल सूचना यहीं से पायी जा सकती है. सामान्य जानकारी ये है कि एप्लीकेशन फीस दोबारा नहीं देनी होगी. जो कैंडिडेट्स एक बार अप्लाई कर चुके हैं, उन्हें फिर से फीस नहीं भरनी होगी. हालांकि जो दोबारा हो रही परीक्षा के लिए फ्रेश अप्लाई करते हैं, उन्हें 400 रुपये शुल्क चुकाना होगा.
दोबारा अप्लाई करना होगा
दोबारा अप्लाई करना होगा सवाल का सामान्य जवाब ये है कि फिर से आवेदन करना पड़ सकता है. ये संभव है कि आपको पूरा प्रोसेस न फॉलो करना पड़े और रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डिटेल डालकर आपका पिछला डाटा कलेक्ट कर लिया जाए और कुछ ही स्टेप के द्वारा फिर से आवेदन पूरा हो जाए. ये नोटिस रिलीज होने के बाद ही साफ होगा. मोटी जानकारी ये है कि फॉर्म फिर से भरना होगा, फीस नहीं लगेगी और उम्र सीमा से लेकर बाकी नियम पुराने वाले ही लागू होने की तगड़ी संभावना है.
यह भी पढ़ें: 87 हजार से ज्यादा टीचर पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका कल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link