यूपीएससी की मेरिट लिस्ट में 51 मुस्लिम कैंडिडेट्स को मिली कामयाबी, पांच तो टॉप-100 में शुमार

[ad_1]

इस साल की UPSC सिविल सेवा परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 51 मुस्लिम उम्मीदवारों ने अपना स्थान बनाया है, जिसमें से पांच उम्मीदवार टॉप 100 में शामिल हैं. यह उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. इन पांच उम्मीदवारों के नाम रुहानी, नौशीन, वर्दाह खान, ज़ुफिशान हक और फबी रशीद हैं, इन पांचों ने अपनी मेहनत से टॉप 100 में जगह बनाई है. इस सफलता से न सिर्फ उनका समुदाय बल्कि पूरा देश प्रेरित होता है. यह बताता है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत की जाए तो कामयाबी जरूर मिलती है.

  • 2022: UPSC प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में 2,529 उम्मीदवार सफल हुए, जिनमें 83 मुस्लिम थे. अंत में, 933 उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS, IRS और अन्य सेवाओं के लिए चुना गया, जिसमें 30 मुस्लिम शामिल थे.
  • 2021: इस साल की मेन्स परीक्षा में 1,823 उम्मीदवार पास हुए थे और इंटरव्यू के लिए बुलाए गए थे. फाइनल मेरिट लिस्ट में 685 उम्मीदवारों का नाम था, जिसमें 21 मुस्लिम उम्मीदवार थे. यह पिछले दस सालों में मुस्लिम उम्मीदवारों का सबसे कमजोर प्रदर्शन था.
  • 2020: इस वर्ष, UPSC ने 761 उम्मीदवारों को विभिन्न शीर्ष सेवाओं के लिए सुझाया जिसमें 31 मुस्लिम शामिल थे.
  • 2019 और 2018: 2019 में 42 मुस्लिमों ने परीक्षा पास की जबकि 2018 में केवल 27 मुस्लिम सफल हुए थे.
  • 2016 और 2017: ये दो साल मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छे रहे. 2016 में 52 और 2017 में 50 मुस्लिम उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की.
  • 2015 और 2014: 2015 में 1,078 में से 34 मुस्लिम और 2014 में 1,236 उम्मीदवारों में से 38 मुस्लिम सफल हुए.
  • 2013 में, 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की.
  • 2012 में, 30 मुस्लिम सफल हुए, जिनमें से चार ने टॉप 100 में जगह बनाई.
  • 2011 में, 31 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन हुआ.
  • 2010 में, 875 में से 21 मुस्लिम सफल हुए, जिसमें डॉ. शाह फैसल ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
  • 2009 में, 31 मुस्लिम उम्मीदवार सफल रहे.

इस साल आरसीए का रिजल्ट

इस साल जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) से पढ़ाई करने वाले 31 उम्मीदवारों ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में अपनी जगह बनाई है. पिछले साल की तुलना में इस बार 8 उम्मीदवार ज्यादा चुने गए हैं. इस बार 71 छात्रों ने साक्षात्कार दिया था, जिनमें से 31 का चयन हुआ. इनमें से कुछ को भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा मिलने की उम्मीद है, और बाकी को अन्य सेवाएं मिलेंगी. नौशीन नाम की एक छात्रा ने तो नौवीं रैंक हासिल की है और वह इस साल की टॉप परफॉर्मर बनी हैं.

UPSC CSE 2023 Result: यूपीएससी की मेरिट लिस्ट में 51 मुस्लिम कैंडिडेट्स को मिली कामयाबी, पांच तो टॉप-100 में शुमार

यह भी पढ़ें: UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल किया पहला स्थान

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *