‘युवराज के पास अच्छी PR एजेंसी नहीं…’, बातों-बातों में किस पर निशाना साध गए गौतम गंभीर?

[ad_1]

Gautam Gambhir On Yuvraj Singh: गौतम गंभीर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में लीजेंड्स लीग के मुकाबले में उनकी श्रीसंत से उनकी मैदान पर बहस हुई. अब एक पॉडकास्ट में गंभीर ने पुर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को लेकर बड़ी बात कह दी. गंभीर को बेबाक अंदाज़ में बोलने के लिए जाना है. वो कुछ भी कहने से चूकते नहीं. अब गंभीर ने कहा 2011 वर्ल्ड कप के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज सिंह के बारे में कितने लोग बात करते हैं, शायद उनके पास अच्छी PR एजेंसी नहीं है. 

‘एएनआई पॉडकास्ट विद स्मिता प्रकाश’ पर गंभीर ने बात की, जहां उनसे जब पूछा गया कि 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में आपकी 97 रनों की पारी धोनी के 91* रनों से छुप गई थी? गंभीर ने जवाब में कहा, “जब लोग अंडररेटेड होने की बात करते हैं, ये वही लोग हैं जो अंडरवैल्यू, कम दिखाना और कम सराहना करते हैं. अंडररेटेड कुछ नहीं होता.”

इसके बाद गंभीर से युवराज सिंह को लेकर कहा गया, “युवराज सिंह को वो क्रेडिट नहीं मिलता जो उन्हें मिलना चाहिए.” जवाब में गंभीर ने कहा, “और आप ये जानते हैं. आप ही बताइए एक खिलाड़ी जो 2011 वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहा, उसकी लोग कितनी बात करते हैं? शायद उसके पास अच्छी PR एजेंसी नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “ब्रॉडकास्टर्स कभी पीआर मशीन नहीं हो सकते. ब्रॉडकास्टर्स के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी खिलाड़ियों एक समान होने चाहिए. 

भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले आखिरी कप्तान थे धोनी

बता दें कि धोनी अब तक भारत के लिए वो आखिरी कप्तान साबित हुए जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. वहीं हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला गंवाना पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें…

जब एमएस धोनी ने सामने से इस खिलाड़ी को दिया था IPL खेलने का ऑफर, लेकिन रखी थी एक शर्त

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *