मौजूदा वित्त वर्ष में 18% के उछाल के साथ 11.07 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

[ad_1]

Direct Tax Collection: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 में एक अप्रैल 2023 से लेकर 9 अक्टूबर 2023 तक के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डेटा जारी किया है. इस अवधि के दौरान ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.07 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान अवधि के मुकाबले 17.95 फीसदी है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक एक अप्रैल 2023 से लेकर 9 अक्टूबर 2023 के दौरान टैक्सपेयर्स को 1.50 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है. 

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के डेटा के मुताबिक रिफंड को छोड़ दें तो कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9.57 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते साल के समान अवधि के मुकाबले 21.82 फीसदी ज्यादा है. डायपरेक्ट टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान का 52.50 फीसदी है. 

डेटा के मुताबिक ग्रॉस रेवेन्यू कलेक्शन (Gross Revenue Collection) के लिहाज से कॉरपोरेट इनकम टैक्स (Corporate Income Tax) का ग्रोथ रेट 7.30 फीसदी रहा है जबकि पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax ) 29.53 फीसदी रहा है जबकि पर्सनल इमकम टैक्स में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स को जोड़ दें तो कुल पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन का ग्रोथ रेट 29.08 फीसदी रहा है.  

रिफंड को एजस्ट करने के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) कलेक्शन का ग्रोथ रेट 12.39 फीसदी रहा है. वहीं पर्सनल इनकम टैक्स में रिफंड को एडजस्ट करने के बाद पर्सनल इनकम टैक्स का ग्रोथ रेट 32.51 फीसदी रहा है. और इसमें एसटीटी को जोड़े दें ग्रोथ रेट 31.85 फीसदी रहा है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक एक अप्रैल 2023 से लेकर 9 अक्टूबर 2023 के दौरान टैक्सपेयर्स को 1.50 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें 

Real Estate Stocks: त्योहारी सीजन में हाउसिंग डिमांड तेज रहने की उम्मीद, 13% तक के उछाल के साथ रियल एस्टेट स्टॉक्स बने रॉकेट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *