मोहम्मद आमिर के परिवार को पाकिस्तान में झेलना पड़ रहा बुरा बर्ताव, तेज गेंदबाज ने बयां किया सच

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के परिवार के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है. मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स के जरिए यह दावा किया है. आमिर ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले के दौरान उनके परिवार के साथ बुरा बर्ताव किया गया. मोहम्मद आमिर ने मुल्तान के डिप्टी कमीशनर को इस बारे में शिकायत भी की है. पाकिस्तान क्रिकेट लीग का आयोजन मुल्तान और लाहौर में हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">मोहम्मद आमिर ने परिवार के साथ बुरा बर्ताव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आमिर ने आरोप लगाया, ”मेरे परिवार के साथ जिस तरह का बर्ताव हो रहा है वो बहुत गलत है. इस तरह का बर्ताव मैच के दौरान नहीं होना चाहिए. मेरे परिवार को तंग नहीं किया जाना चाहिए. मेरी प्रशासन से अपील है कि वो बुरा बर्ताव करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आमिर की हो सकती थी वापसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ हुए विवादों के चलते मोहम्मद आमिर ने 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. मोहम्मद आमिर का कहना था कि पीसीबी के अधिकारी उनके साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं और इसी वजह से अब वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नहीं खेलना चाहते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद मोहम्मद आमिर अलग-अलग देशों की क्रिकेट लीग में खेलते नज़र आए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के कयास लगाए जा रहे है. हाल ही में मोहम्मद आमिर ने आईएलटी लीग में शानदार फॉर्म दिखाया. आईएलटी लीग में मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी के साथ खेल रहे थे. शाहीन अफरीदी ने कहा था कि अगर आमिर रिटायरमेंट वापस लेने के फैसले पर विचार करते हैं तो पाकिस्तानी टीम में उनकी वापसी मुमकिन है. लेकिन ताजा विवाद के बाद आमिर का पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलना सवालों के घेरे में आ गया है.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *