मोबाइल निर्यात में भारत आगे, बना अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर

[ad_1]

India Smartphone Export: निर्यात को लेकर भारत के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारत का मोबाइल निर्यात बढ़कर 3.53 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 99.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर था. यह जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों से सामने आई है. 

कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर महीने में स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी 7.76 फीसदी बढ़ी है, जो कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2 फीसदी थी. पीटीआई एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बन गया है. पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर वियतनाम हैं. 

चीन और वियतनाम देश की हिस्सेदारी घटी

पीटीआई एजेंसी के अधिकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अमेरिका को किए जाने वाले स्मार्टफोन निर्यात में चीन और वियतनाम की हिस्सेदारी घटी है. टॉप 5 सप्लायर्स से अमेरिका का स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2023 में घटकर 45.1 अरब डॉलर रह गया, जो अप्रैल-दिसंबर 2022 में 49.1 अरब डॉलर था. 

चीन ने इस अवधि में अमेरिका को 35.1 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 38.26 अरब डॉलर था. इसी तरह वियतनाम का अमेरिका को निर्यात घटकर 5.47 अरब डॉलर रह गया.

साउथ कोरिया में बढ़ा मोबाइल निर्यात

इसी अवधि के दौरान अमेरिका को साउथ कोरिया का मोबाइल निर्यात 432 मिलियन डॉलर से बढ़कर 858 मिलियन डॉलर हो गया. इसके अलावा अप्रैल-दिसंबर 2022-23 में हांगकांग की बिक्री 132 मिलियन डॉलर से घटकर 112 मिलियन डॉलर हो गई. 

भारत में स्मार्टफोन निर्यात को लेकर ये बड़ा इजाफा मोबाइल प्रोडक्शन के तेजी से बढ़ने की वजह से हुआ है. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के मुताबिक, मोबाइल फोन प्रोडक्शन 2014-15 में 18,900 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में अनुमानित 4.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 20 गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी है. 

यह भी पढ़ें:-

कोई चाहकर भी नहीं खोल पाएगा आपका WhatsApp, इस फीचर से मिलेगी सेफ्टी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *