मैसूरु की प्रसिद्ध देवी चामुंडेश्‍वरी भी बनीं कर्नाटक सरकार की ‘गृह लक्ष्‍मी’ स्कीम की लाभार्थी

[ad_1]

Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक से ऐसी खबर आई है जो आपको हैरान कर सकती है. कर्नाटक सरकार ने मैसूरु की प्रमुख देवी चामुंडेश्वरी को भी कर्नाटक सरकार की ‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम के लाभार्थियों में रूप में शामिल किया है. कर्नाटक सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के मौके पर गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम को 30 अगस्त को चालू किया गया और मैसूरु शहर में इसका शुभारंभ हुआ. इस स्कीम में महिला बेनेफिशयरीज को हर महीने 2-2 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इस योजना के तहत एपीएल/बीपीएल कार्ड होल्डर्स परिवारों की महिला मुखिया को 2000 रुपये दिये जाने का प्रावधान है.

कांग्रेस विधान पार्षद दिनेश गौड़ा ने लिखा था डिप्टी सीएम को लेटर

कांग्रेस विधान पार्षद और पार्टी के राज्य मीडिया प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष दिनेश गूली गौड़ा ने कहा कि उन्होंने डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि योजना के तहत हर महीने देवी को दो हजार रुपये का भुगतान किया जाए. उन्होंने बताया कि कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख शिवकुमार भी इस प्रस्ताव पर सहमत हुए और महिला और बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को हर महीने चामुंडेश्वरी मंदिर के खाते में राशि जमा करने का निर्देश दिया.

देवी चामुंडेश्वरी को तुरंत बनाया लाभार्थी

गूली गौड़ा ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ” डिप्टी सीएम ने मेरे अनुरोध पत्र का तुरंत जवाब दिया और लक्ष्मी हेब्बालकर को अपने विभाग से या व्यक्तिगत रूप से देवी के लिए हर महीने दो हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया.” कर्नाटक सरकार ने 30 अगस्त को मैसूरु से देवी चामुंडेश्वरी मंदिर को पहली किस्त जमा करके गृह लक्ष्मी योजना शुरू की थी.

किन के लिए है गृह लक्ष्मी योजना

इसे देवी को समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री शिवकुमार ने योजना की सफलता के लिए प्रार्थना की थी. इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को सशक्त बनाना है.

ये भी पढ़ें

UAE में 5 भारतीयों का लगा जैकपॉट तो मिली बंपर रकम, इस इंडियन ने जीत लिए 45 करोड़ रुपये

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *