[ad_1]
Shakib Al Hasan Between Female Fans: शाकिब अल हसन मैदान पर काफी आक्रामक दिखाई देते हैं. घरेलू मैचों में शाकिब को मैदानी अंपायर्स से तीखी बहस भी करते हुए देखा जा चुका है. शाकिब मैदान पर सिर्फ बहस तक ही नहीं रुके हैं, बल्कि उन्होंने कुछ मैचों में स्टंप पर बल्ला मारने, स्टंप को ज़मीन पर पटकने के कारनामे भी किए हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाकिब महिला फैंस के बीच काफी असहज दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकिब किसी प्रोगाम में बैठे हुए हैं और उनके अगल-बगल कई महिला फैंस मौजूद हैं, जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान शाकिब बिल्कुल शांत बैठे हुए दिख रहे हैं. शाकिब का रिएक्शन वाकई देखने वाला है. इसी बीच एक महिला फैन का मोबाइल शाकिब के मुंह पर लग जाता है, जिससे वो चौंक जाते हैं. शाकिब एक-एक करके सबसे सेल्फी देते हुए दिख रहे हैं.
— Tasha 🇵🇸 (@asTr0N0) January 5, 2024
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रहे थे फ्लॉप
भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शाकिब बांग्लादेश की कमान संभालते हुए दिखे थे. स्टार ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से बिल्कुल फ्लॉप रहे थे. टूर्नामेंट की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए शाकिब ने 26.6 की औसत से 186 रन स्कोर किए थे, जिसमें उन्होंने 82 रनों का हाई स्कोर बनाया था, जो उनका इकलौता अर्धशतक था. इसके अलावा 7 पारियों में बॉलिंग करते हुए शाकिब ने 36.6 की औसत से 9 विकेट झटके थे. हालांकि वर्ल्ड कप के बाद शाकिब ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने वर्ल्ड कप धुंधली आंखों के साथ खेला था, जिससे उन्हें बैटिंग करने में काफी परेशानी हुई थी.
2019 वर्ल्ड कप में किया था कमाल
2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शाकिब ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. 8 पारियों में बैटिंग करते हुए शाकिब ने 86.6 की औसत से 606 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे. इसके अलावा बॉलिंग में उन्होंने 36.3 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link