मैच से पहले एयर शो, VVIP मेहमान करेंगे शिरकत, विश्वकप फाइनल मैच में जानें क्या-क्या होगा खास

[ad_1]

India vs Australia Final World Cup 2023: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दो मजबूत टीमें. एक लाख से ज्यादा दर्शक और कई वीवीआईपी मेहमान. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार अलग ही रंग में है. उसने इस विश्व कप में 10 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में क्या-क्या खास होगा, यहां पढ़िए…

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले होगा एयर शो –

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुकाबले से पहले एयर शो का आयोजन होगा. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण की टीम हवाई शो करेगी. सूर्यकिरण की एरोबैटिक टीम करीब 10 मिनट तक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अपने करतब से मन मोह लेगी. इसकी रिहर्सल भी होगी.

लाइट्स से सजाया गया है स्टेडियम –

फाइनल मैच को देखते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई तरह की लाइट्स लगाई गई हैं. यह दर्शकों के अनुभव को और अच्छा करने की कोशिश करेंगे. लाइट्स के साथ-साथ पूरे स्टेडियम में जगह-जगह पर स्पीकर्स लगाए गए हैं, जो कि कमेंट्री के साथ-साथ गाने भी सुनाएंगे. यह भी दर्शकों का अनुभव अच्छा कर सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महेंद्र सिंह धोनी के पहुंचने की उम्मीद –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखने पहुंच सकते हैं. अहमदाबाद में मैच को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. इस मुकाबले को देखने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंच सकते हैं. इनके साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज मौजूद होंगे.

एक लाख से ज्यादा दर्शक होंगे मौजूद –

अगर आप भी अहमदाबाद फाइनल मैच देखने जाने वाले हैं तो समय से पहले ही निकलिएगा. शहर में भारी भीड़ होने वाली है. स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. लिहाजा काफी भीड़ होगी. टीम इंडिया को दर्शक स्टेडियम से तो सपोर्ट करेंगे ही, इसके साथ-साथ पूरे देश से 140 करोड़ लोगों का समर्थन मिलेगा.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Prize Money : लीग स्टेज में बाहर हुई टीमों से लेकर विजेता तक, जानें किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी; 83 करोड़ है कुल इनामी राशि

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *