मैच के बाद गले मिले धोनी और गंभीर, मुस्कुराकर की बात, वीडियो जीत रहा सभी का दिल

[ad_1]

MS Dhoni And Gautam Gambhir Hug: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 22 में महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर का आमना-सामना था. इस मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की, जबकि मेंटॉर की भूमिका निभा रहे गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीज़न की पहली हार मिली. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया. लेकिन इस मैच के बाद धोनी और गंभीर के बीच का खूबसूरत पल वायरल हो गया. 

दरअसल मैच के बाद धोनी और गंभीर एक दूसरे से गले मिले. दोनों के गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी और स्टाफ एक दूरे से हाथ मिला रहे होते हैं. इसी बीच गौतम गंभीर और एमएस धोनी का आमना-सामना होता है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. गले लगने के बाद दोनों एक दूसरे हंसकर कुछ बात भी करते हैं. 

बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली को गले लगाया था. मैच में टाइम आउट के दौरान गंभीर केकेआर के खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए मैदान पर गए और इसी बीच उन्होंने कोहली को गले लगाया था. 

ऐसा रहा मैच हाल 

चेपॉक में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी 34 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17.4 ओवर में बड़ी ही आसानी से जीत अपने नाम कर ली. सीएसके के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 67* रनों की पारी खेली. कप्तान गायकवाड़ ने ही टीम के लिए विनिंग चौका लगाया था.  

ये भी पढ़ें…

CSK vs KKR: चेन्नई के ’फुलप्रूफ’ प्लान ने कोलकाता का किया बेड़ा गर्क, खुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *