मैक्सवेल ने मिचेल जॉनसन को दिया करारा जवाब, कहा- डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन हैं, और…

[ad_1]

AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है, जहां उन्हें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में डेविड वॉर्नर को भी शामिल किया है, जो कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है. डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के बाद दोबारा कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे. हालांकि, टेस्ट फॉर्मेट में वॉर्नर का करंट फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, लेकिन फिर भी उन्हें इस सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जिसपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने काफी आपत्ति जताई थी. जॉनसन ने कहा था कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है. इस पर ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने जॉनसन को करारा जवाब दिया है.

जॉनसन का वॉर्नर पर हमला

मिचेल जॉनसन ने कुछ दिन पहले द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के लिए अपने कॉलम में लिखा था कि, “हम डेविड वॉर्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों हो रहा है? टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करने वाले एक ओपनर बल्लेबाज को क्यों अपने संन्यास की तारीख खुद तय करने का मौका दिया गया है? ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के इतिहास में हुए सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल खिलाड़ियों में से एक को हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है?”

डेविड वॉर्नर के बारे में मिचेल जॉनसन के इस बयान ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के साथ-साथ विश्व भर के क्रिकेट फैन्स के बीच में एक नई चर्चा शुरू कर दी थी. कुछ लोग जॉनसन की इस बात से सहमत भी है, लेकिन ज्यादातर लोग जॉनसन के इस बयान को गलत भी बता रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने भी वॉर्नर का पक्ष लेते हुए अपने पूर्व साथी खिलाड़ी को करारा जवाब दिया है.

मैक्सवेल ने दिया करारा जवाब

मैक्सवेल ने अपने बयान में कहा कि, “डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए काफी लंबे वक्त से एक पक्के चैंपियन रहे हैं, और (उनको सिलेक्ट करने के लिए) सिलेक्टर्स ने जो सोचकर उन्हें टीम में रखा है, उसके लिए वो अपने-आप में बिल्कुल स्पष्ट हैं.” आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने के लिए अहम भूमिकाएं निभाई थी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट का एक बार फिर बना मजाक, चोटिल शादाब खान को नही मिला स्ट्रेचर, कंधे पर लेकर गए साथी खिलाड़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *