‘मैं चाहता हूं कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान पहुंचे’ सौरव गांगुली ने कह दी बड़ी बात

[ad_1]

Sourav Ganguly on Pakistan Team: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि वह पाकिस्तान को सेमीफाइनल में खेलते देखना चाहते हैं. हालांकि उनकी इस इच्छा के पीछे तर्क यह है कि पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका मुकाबला भारत से ही होगा और गांगुली का कहना है कि सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले से बेहतर और क्या हो सकता है.

सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत के खिलाफ खेले. इससे बड़ा सेमीफाइनल मुकाबला और कुछ नहीं हो सकता.’ 

सेमीफाइनल की तीन टीमें तय, आखिरी स्पॉट के लिए है रेस
वर्ल्ड कप 2023 में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. अब केवल एक स्पॉट बाकी है और उसके लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रेस है. जो भी टीम इस रेस में आगे निकलेगी उसे पॉइंट्स टेबल में चौथा पायदान ही मिलेगा. ऐसे में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम को सेमीफाइनल में नंबर-1 पर काबिज टीम इंडिया से भिड़ना होगा. अब अगर पाकिस्तान अंतिम-4 में पहुंचती है तो वह सेमीफाइनल में भारत से ही भिड़ेगी.

पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया तो ईडन गार्डन्स में होगा भारत का मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. पहले सेमीफाइनल में नंबर-1 और नंबर-4 पर मौजूद टीमों के बीच मुकाबला है. यानी टीम इंडिया को वानखेड़े में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. हालांकि अगर पाकिस्तान क्वालिफाई कर जाती है तो उस स्थिति में वेन्यू और शेड्यूल चेंज हो जाएगा. तब नंबर-1 और नंबर-4 की टीमें वानखेड़े के जगह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेगी. तारीख में भी बदलाव हो जाएगा. यह मुकाबला 15 नवंबर की जगह 16 नवंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें…

NZ vs SL: जिनके नाम पर रखा अपना नाम, आज उन्हीं से आगे निकल सकते हैं रचिन; इस मामले में सचिन को छोड़ेंगे पीछे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *