[ad_1]
Saptahik Rashifal 7-13 April 2024: अप्रैल महीने (April 2024) के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. इस हफ्ते यानी 07 से 13 अप्रैल तक कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ेगा.
मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है नया वीक. साथ ही ज्योतिष से (India Best Astrologer) जानते हैं समस्याओं से बचने के लिए राशि अनुसार आपको क्या उपाय करने चाहिए.
मेष से कन्या साप्ताहिक राशिफल (Aries to Virgo Weekly Horoscope in Hindi)
मेष राशि (Aries):
- इस सप्ताह की शुरुआत से सपनों को सजाने व कामों को पूरा करने में प्रगति बनी रहेगी, जिससे आप लगातार उत्साहित होते रहेंगे. संबंधित आजीविका के क्षेत्रों में शानदार सफलता की स्थिति बनी हुई रहेगी.
- अगर आप सक्षम अधिकारी हैं, तो संबंधित विभाग के कर्मचारियों को उत्साहित करने के लिए उन्हें पदोन्नति देने का मूड़ रहेगा. क्योंकि चन्द्रमा का गोचर संबंधित कार्य व कारोबार को उच्च करने के अवसरों को देने वाला रहेगा.
- वहीं सप्ताह के मध्य भाग तक धन कमाने के अवसर रहेंगे. प्रेम संबंधों के लिहाज से यह समय अनुकूल रहेगा. यदि आप अध्ययनरत हैं, तो विषयों में पकड़ बनाने की ओर कदम बढ़ाते हुए रहेंगे.
- लेकिन सप्ताह के तृतीय भाग में गोचरीय प्रभाव के कारण स्वजनों से मिलने या कामों को साधने के लिए दूरस्थ स्थानों की यात्रा मे जाना पड़ेगा. सेहत में भी नरमी की स्थिति रहेगी.
उपाय:– बंदरों को आलू खिलाएं.
वृषभ राशि (Taurus):
- इस सप्ताह वृष राशि वाले कार्मिक जीवन को शानदार बनाने व कामों को पूरा करने में लगे हुए रहेंगे. इस सप्ताह ग्रहीय गोचर आपके सुख व सौभाग्य को संवारने वाला रहेगा.
संबंधित निजी व सरकारी क्षेत्रों की सेवाओं में खुशी के मौके रहेंगे. यदि आप अध्ययनरत हैं, तो संबंधित विषयों में पकड़ बनाने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत बनी हुई रहेगी. - वहीं सप्ताह के तीसरे भाग मे धन कमाने में सफलता की स्थिति रहेगी. प्रेम संबंधों में साथी की मनःस्थिति आपके प्रति शुभ व सकारात्मक रहेगी, जिससे संबंधों में हौसले बुलंद रहेंगे. सप्ताह के अंतिम भाग में सेहत में पीड़ा आदि हो सकती है.
उपाय:– हनुमान जी के पान का भोग लगाएं.
मिथुन राशि (Gemini):
- इस सप्ताह मिथुन राशि वाले पूंजी निवेश व विदेश के कामों में लाभान्वित होगे. लेकिन अचल सम्पत्ति के संदर्भों में कुछ परेशानियों की स्थिति उभर सकती है. कोई दूसरा व्यक्ति अपनी दावेदारी को पेश कर आपको अदालत मे खींच सकता है. अतः जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखें, जो आपके हक को मजबूती देने वाले हो.
- इस सप्ताह के शुरुआत से ही स्वास्थ्य में रोग व पीड़ाओं की स्थिति उभर सकती है. अतः अपने खान-पान को दुरूस्त रखें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
- सप्ताह के द्वितीय भाग से संबंधित उद्योग धंधों को गति देने व उनसे लाभ अर्जित करने में सक्षम रहेंगे. बहुत सम्भव है कि इस सप्ताह घर-परिवार में किसी मांगलिक कामों को पूरा करने में ध्यान बना हुआ रहेगा. वहीं सप्ताह के तृतीय भाग में माता-पिता को लेकर उत्साहित रहेंगे. लेकिन प्रेम संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा कुछ परेशानियों की स्थिति रहेगी.
उपाय:– मंगलवार को हनुमान जी के चोला चढ़ाएं.
कर्क राशि (Cancer):
- इस सप्ताह कर्क राशि वालों के वैवाहिक जीवन में सुख और संतोष बना रहेगा. यदि संबंधों में परस्पर गहरे मतभेद हैं, तो उन्हें दूर करने में अच्छी प्रगति रहेगी. अतः अपने स्तर पर स्वभाव में नम्रता रखें.
- इस सप्ताह के दूसरे भाग से मौसम व कामों के दबाव के कारण स्वास्थ्य में उभर रही पीड़ाओं से थोड़े परेशान रहेंगे. अतः अपने खान-पान के स्तर को कमजोर न करें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. लेकिन पूंजी निवेश व खनन आदि के कामों में बढ़त दर्ज करने में सक्षम रहेंगे.
- वहीं इस सप्ताह के तीसरे भाग में घर व परिवार में मांगलिक कामों को पूरा करने में ध्यान देते हुए रहेंगे. भाई व बहनों के मध्य समांजस्य की स्थिति रहेगी. यदि आप विदेश व देश में ही दूरस्थ स्थानों में आजीविका के लिए जाने के विचार में हैं, तो सफल रहेंगे.
उपाय:– हनुमानजी के दर्शन करें.
सिंह राशि (Leo):
- इस सप्ताह सिंह राशि वाले संबंधित अधिकारियों के मध्य सम्पर्क साधने और योजनाओं के औचक निरीक्षण हेतु जाने को तैयार रहेंगे. किए गए प्रयासों का आपको अच्छा लाभ मिलेगा. जोकि आपके मान प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा.
- वहीं संबंधित सूचना व संवाद के कामों को गति देने में सक्षम रहेंगे. इस सप्ताह के पहले भाग से ही धन कमाने में सक्षम होते रहेंगे. वहीं सप्ताह के द्वितीय भाग में वैवाहिक जीवन में हंसी व खुशी के पल रहेंगे. यदि आप विवाह के योग्य हैं, तो अनुकूल जीवन साथी आपसे जुड़ने के संकेत देने वाला रहेगा.
- वहीं सप्ताह के अंतिम भाग में स्वास्थ्य में रोग व पीड़ाओं के उभरने से परेशान रहेंगे. इसे लेकर अपने सूझबूझ के क्रम को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा. क्योंकि ग्रहीय गोचर इस दरम्यान बहुत शुभ व सकारात्मक नहीं रहेगा.
उपाय:– हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कन्या राशि (Virgo):
- इस सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए सामाजिक व राजनैतिक जीवन में आगे बढ़ने से जुड़े कुछ आकर्षक योजनाओं की शुरुआत करना शुभ रहेगा. ऐसे में संबंधित विभाग को सूचना भेजने और उस पर अमल करने के निर्देश ग्रहीय गोचर के कारण कर सकते हैं.
- यदि आप व्यापारी व वस्तुओं के उत्पादक व विक्रेता हैं, तो संबंधित इकाइयों के संचालन में कठिनाइयों की स्थिति रहेगी. अतः सूझबूझ के क्रम को कमजोर न होने दे, तो अच्छा रहेगा. वहीं इस सप्ताह के द्वितीय भाग से धन कमाने में सक्षम रहेंगे. किसी नजदीकी रिश्तेदार के निमंत्रण में जाने के लिये तैयार रहेंगे.
- वहीं सप्ताह के तृतीय भाग में दांपत्य जीवन में परस्पर सहयोग व चाहत की स्थिति रहेगी. अतः अपने सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा. इस सप्ताह सेहत में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ रहेगा. इसे लेकर सावधानी रखें.
उपाय:– हनुमान जी को लाल गुलाब की माला अर्पित करें.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link