Medi Assist IPO Listing: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के शेयरों में आज निवेशकों को शांत लिस्टिंग देखने को मिली है. अस्पतालों में थर्ड पार्टी हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली मेडी असिस्ट के शेयरों की लिस्टिंग 11.24 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. इस कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 465 रुपये पर लिस्ट हो गए हैं. आईपीओ में इश्यू प्राइस 418 रुपये पर था यानी बीएसई पर हर एक शेयर पर निवेशकों को 47 रुपये का लिस्टिंग गेन हासिल हुआ है. एनएसई पर मेडी असिस्ट के शेयर 460 रुपये पर लिस्ट हो गए हैं.
GMP पर कितना था शेयर प्राइस
ग्रे मार्केट में मेडी असिस्ट के शेयर 8 फीसदी प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे. कंपनी के शेयरों का जीएमपी 8 फीसदी पर था जिसके आधार पर यही माना जा रहा था कि करीब 10 फीसदी के आसपास इसकी लिस्टिंग हो सकती है. हालांकि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
22 जनवरी को होने वाली थी मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज की लिस्टिंग
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का आईपीओ 15 जनवरी को खुला था और 17 जनवरी 2024 तक इस आईपीओ में आवेदन कर सकते थे. मेडी असिस्ट की लिस्टिंग पहले 22 जनवरी 2024 को होने वाली थी लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते इसकी लिस्टिंग एक दिन टल गई.
लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने कमाया शानदार मुनाफा
आज लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के शेयरों ने 509.60 रुपये का हाई बनाया और इस आधार पर देखें तो निवेशकों को लिस्टिंग के तुरंत बाद प्रत्येक शेयर पर करीब 22 फीसदी का मुनाफा हो रहा था. रुपये टर्म में देखें तो 418 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने ये मुनाफा 91.6 रुपये प्रति शेयर बनता है.
ये भी पढ़ें