मुस्तफा सुलेमान बने Microsoft AI के सीईओ, जानें टैक्सी ड्राइवर के बेटे की दिलचस्प कहानी

[ad_1]

Microsoft AI New CEO: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिजनेस के लिए मुस्तफा सुलेमान (Mustafa Suleyman) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बना दिया है. इसकी जानकारी मुस्तफा सुलेमान ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उनकी टीम माइक्रोसॉफ्ट को AI प्रोडक्ट्स प्रदान करेगी. यह टीम Edge, Bing और Copilot जैसे कई Microsoft AI प्रोडक्ट्स और सर्विस पर काम करेगी. इसके साथ ही मुस्तफा सुलेमान माइक्रोसॉफ्ट के एआई सीईओ के पद के साथ ही कंपनी के सीनियर टीम का हिस्सा रहेंगे. यह टीम सत्या नडेला के अंडर काम करेगी.

Google में भी कर चुके हैं काम

मुस्तफा सुलेमान ने साल 2010 में AI Lab Deep Mind नाम की कंपनी की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2014 में इस कंपनी का अधिग्रहण गूगल ने कर दिया था. Lab Deep Mind को माइक्रोसॉफ्ट की AI का टक्कर देने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. 

Lab Deep Mind के गूगल द्वारा अधिग्रहण के बाद सुलेमान को लंबे वक्त तक इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. इसके बाद गूगल से विवाद के चलते सुलेमान ने साल 2022 में कंपनी को छोड़ दिया. अब उन्होंने सत्या नडेला की माइक्रोसॉफ्ट को ज्वाइन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्तफा सुलेमान के माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने के बाद से ही कंपनी कई दूसरे लोगों को भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. 

पिता चलाते थे टैक्सी

मुस्तफा सुलेमान का जन्म साल 1984 में यूके में हुआ था. उनके पिता सीरिया में टैक्सी चलाने का काम करते थे और मां यूके में नर्स थीं. उनका बचपन गरीबी में बीता है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई यूके के थॉर्नहिल प्राइमरी स्कूल से की है. केवल 19 साल की उम्र में उन्होंने यूनिवर्सिटी छोड़ दिया था. साल 2010 में उन्होंने Demis Hassabis के साथ मिलकर Deep Mind AI कंपनी की शुरुआत की थी.  

ये भी पढ़ें-

नारायण मूर्ति का चार महीने का पोता बना करोड़पति…जानें परिवार के अन्य सदस्यों की Infosys में हिस्सेदारी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *