मुक्का प्रोटीन की बंपर लिस्टिंग, 57 फीसदी मुनाफे पर शेयरों ने की एंट्री

[ad_1]

Mukka Protein IPO Listing: आईपीओ बाजार में आज एक और कंपनी की लिस्टिंग हो गई है और इसने अपने निवेशकों को कमाई कराई है. बीएसई पर मुक्का प्रोटीन के शेयर 44 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो गए हैं और ये 57 फीसदी प्रीमियम पर कंपनी की लिस्टिंग दिखा रहा है.

कितना था मुक्का प्रोटीन का आईपीओ प्राइस

आईपीओ में मुक्का प्रोटीन के शेयरों का प्राइस 28 रुपये प्रति शेयर पर था और आज हुई लिस्टिंग में इसके निवेशकों को हर एक शेयर पर 16 रुपये का मुनाफा हासिल हुआ है क्योंकि 28 रुपये के सामने बीएसई पर 44 रुपये पर शेयरों ने एंट्री की है. 

मुक्का प्रोटीन के आईपीओ को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रेस्पांस मिला था. इसमें तीनों कैटगरी संस्ठागत, गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशकों की ओर से भारी भरकम निवेश के चलते मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 137 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. इसका आईपीओ 29 फरवरी 2024 को निवेश के लिए खुला था और 4 मार्च को बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें

Stock Market High: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, निफ्टी ने छू लिया 22,500 का नया शिखर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *