मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स पर किया फोकस, WPL ऑक्शन के बाद ऐसी है पूरी स्क्वाड

[ad_1]

Mumbai Indians In WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए आज (19 दिसंबर) हुए मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स को टारगेट किया. फ्रेंचाइजी ने तीन ऑलराउंडर्स और दो गेंदबाजों को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया.

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी 2.1 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हॉल में उतरी. कम रकम के बावजूद इस फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा दांव लगाया. मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल पर 1.2 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. शबनीम इस्माइल 35 साल की हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2007 से यानी पिछले 16 साल से क्रिकेट खेल रही हैं. इस तेज गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 300 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.

इस बड़े दांव के बाद मुंबई फ्रेंचाइजी ने चार भारतीय खिलाड़ियों को अपने पाले में शामिल किया. यह चारों सौदे बेहद सस्ते रहे. ऑलराउंडर संजना एस पर मुंबई इंडियंस ने 15 लाख खर्च किए. वहीं, अमनदीप कौर (ऑलराउंडर), फातिमा जाफर (गेंदबाज) और कीर्थाना बालाकृष्णन (ऑलराउंडर) को 10-10 लाख बेस प्राइस पर खरीदा गया. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 1.65 करोड़ में पांच खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड में शामिल किया.

13 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. उनकी इस लिस्ट में कप्तान हरमनप्रीत कौर से लेकर अमेलिया केर और हेली मैथ्यूज जैसे कई बड़े नाम थे. इन सभी 13 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस ने अपने कुल 13.5 करोड़ के ऑक्शन पर्स का 11.4 करोड़ रुपए खर्च कर दिया था. ऐसे में खाली बचे पांच स्लॉट के लिए उसके पास 2.1 करोड़ रुपए ही बचे थे.

ऐसी है अब पूरी स्क्वाड
अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, संजना एस, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्थाना बालाकृष्णन.

यह भी पढ़ें…

WPL 2024 Auction: ऑक्शन में 30 खिलाड़ियों पर खर्च हुए करोड़ों, भारत की इस गुमनाम खिलाड़ी को 20 गुना ज्यादा मिली कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *