मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में मिली जगह

[ad_1]

Australia ODI Squad for South Africa: ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज टिम डेविड को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले टिम डेविड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. टिम डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.

टिम डेविड वनडे टीम में ग्लेन मैक्सवेल की कमी पूरी कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल उपलब्ध नहीं थे. स्मिथ के कलाई में चोट है. वहीं मैक्सवेल के एंकल में इंजरी है और वह जल्द पिता भी बनने वाले हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक विश्व कप टीम में चुना गया है और उम्मीद है कि वे अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल होंगे. 

27 साल के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने पिछले दो साल से कोई भी लिस्ट ए मैच नहीं खेला है. फिर भी वह वनडे में डेब्यू के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू से पहले टिम डेविड सिंगापुर के लिए पांच वनडे मैच खेल चुके हैं. भले ही वह विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज में अपनी साख दिखाने का मौका मिलेगा. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टिम डेविड का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला था. टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज टिम डेविड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 28 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के निकले थे. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा. 

यह भी पढ़ें…

रक्षा बंधन पर शुभमन गिल की बहन शहनील का छलका दर्द, बताया अब क्या है मुश्किल…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *