[ad_1]
Rohit Sharma’s Captaincy: आईपीएल 2024 को लेकर चर्चाएं तेज़ हो रही हैं. इसी बीच एक खबर तूल पकड़ रही है कि हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो सकती है और वो टीम की कमान भी संभाल सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा ये बताते हुए दिख रहे हैं कि आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के अलावा किस टीम की कमान संभालना पसंद करेंगे.
वीडियो में रोहित शर्मा से पूछा जाता है कि मुंबई इंडियंस के अलावा आप किस टीम की कप्तानी करना चाहेंगे? रोहित शर्मा ने इसका चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा, “ईडन गार्डन मेरा पसंदीदा मैदान है. ईडन गार्डन में बहुत कुछ हुआ है. इसलिए, मैं कहूंगा कि केकेआर.” यानी रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वो मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करना चाहेंगे. हालांकि उन्होंने ये पुरानी वीडियो में कहा था.
Rohit Sharma : “Apart From MI, I Would Like To Captain KKR”#IPLAuction | #IPL2024Auction |#IPL2024 pic.twitter.com/mSW2uzb1TN
— Akash (@AkashKkrian) November 25, 2023
मुंबई इंडियंस को जिता चुके हैं पांच खिताब
बता दें कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जितवा चुके हैं. मुंबई ने सबसे पहला खिताब 2013 में जीता था. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 2015 और 2017 में खिताब जीता. फिर एक साल के गैप के बाद मुंबई लगातार दो बार चैंपियन बनी. यानी फिर मुंबई ने 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता.
हालांकि बीते तीन साल मुंबई इंडियंस के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुज़रे हैं, जिसमें 2022 का आईपीएल मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 10वें यानी सबसे आखिरी स्थान पर रही थी.
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
बता दें कि रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने आईपीएल के पहले सीज़न यानी 2008 में डेब्यू किया था. हिटमैन अब तक टूर्नामेंट में 243 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 238 पारियों में उन्होंने 29.58 की औसत और 130.05 के स्ट्राइक रेट से 6211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link