मिथुन, तुला और कुंभ राशि के लिए परेशानी वाला है दिन, जानें अपना राशिफल

[ad_1]

26 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज सोमवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.

ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, सोमवार 26 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-

मेष राशि (Aries)

दिन – मेष राशि वालों के लिए दिन मिला जुला रहने वाला है, शत्रुओं से सावधान रहें.
धन- धन लाभ के सामान्य योग हैं, ऋण का लेनदेन सोच समझ कर करें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए सामान्य लाभकारी है. कार्यक्षेत्र में सबका सहयोग मिलेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातक कुछ दिक्कत महसूस करेंगे.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा, पारिवारिक माहौल मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य संघर्ष से साथ देने वाला होगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य है.

वृषभ राशि (Taurus)

दिन – वृषभ राशि वालों के लिए चिंताएं समाप्त होंगी. सफलता मिलने के अच्छे योग हैं.
धन- धन के मामले में दिन बेहतर रहेगा. धन लाभ के अच्छे योग बनने वाले हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ बहुत बढ़िया रहने वाला है.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन बहुत अच्छा रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा क्षेत्र में उन्नति के योग हैं.

मिथुन राशि (Gemini)

दिन – दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. कार्य अच्छे तरीके से पूरे होंगे.
धन- धन को लेकर स्थिति बेहतरीन रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के योग हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों को बड़े स्तर पर धन लाभ के योग हैं.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन स्पेशल रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा और लाभ वाला रहेगा. सन्तान से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगें.

कर्क राशि (Cancer) 

दिन – कर्क राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और कहीं ना कहीं से आकस्मिक लाभ मिलेगा.
धन- धन को लेकर स्थिति अच्छा रहेगी, कहीं से धन लाभ के योग बन सकते हैं. पैसा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और वाहन या प्रॉपर्टी का विचार कर सकते हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में अच्छे लाभ के योग हैं. नए कार्य शुरू कर सकते हैं और व्यापार में बड़े लाभ के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन बेहतरीन है. शिक्षा भी अच्छी रहेगी. उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थियों को उन्नति के अवसर मिल सकते हैं.

सिंह राशि (Leo)

दिन- सिंह राशि वालों के लिए उन्नति के योग बनेंगे और दिन भी अच्छा रहेगा.
धन- धन लाभ की अच्छी संभावना है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी में उन्नति के योग हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को अनेक मार्गों से धन लाभ की संभावना है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन धन लाभ वाला रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूती से साथ देने वाला है.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के योग हैं.

कन्या राशि (Virgo) 

दिन – कन्या राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा.
धन- धन की स्थिति बेहतरीन बनेगी. आकस्मिक धन लाभ की संभावना है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कमायबी के अवसरों वाला रहेगा तथा कार्य पूरे होंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए अच्छे धन लाभ वाला दिन रहेगा.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य सामान्य रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा शिक्षा में अच्छा लाभ मिलने के योग हैं और सन्तान से शुभ समाचार मिलेंगे.

तुला राशि (Libra)

दिन – तुला राशि वालों के लिए दिन मुश्किलों भरा रहने वाला है. अकारण विवाद झगड़े बढ़ सकते हैं.
धन – धन की स्थिति कुछ कमजोर रहने के योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वालों के लिए दिन झंझट वाला है. नए अवसरों को चूक सकते हैं.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन विवाद वाला रह सकता है. सावधानी से मसले सुलझाने का प्रयास करें.
भाग्य- भाग्य संघर्ष से साथ देगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा तथा शिक्षा में रुकावट के योग हैं. सन्तान के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio) 

दिन- वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन लाभ वाला रहेगा. उन्नति के अवसर मिलेंगे.
धन- धन को लेकर दिन बढ़िया लाभ और अच्छे प्रभाव वाला रहेगा.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को उन्नति के योग हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों व्यवसाय में नई डील के अवसर मिल सकते हैं और व्यवसाय के मामले में यात्रा लाभ देगी.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहने वाला है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा में अच्छे अवसर मिलने के योग हैं.

धनु  राशि (Sagittarius) 

दिन – धनु राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा. कार्यों में उन्नति के अवसर मिलते रहेंगे.
धन- धन को लेकर दिन लाभ वाला रहेगा. इन्वेस्टमेंट करने से पहले थोड़ा विचार कर लें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन तरक्की वाला रहेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में वृद्धि और विस्तार हो सकता है.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन सामान्य रहने वाला है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा में विशेष लाभ के योग हैं.

मकर राशि (Capricorn) 

दिन – मकर राशि वालों के लिए समस्याओं की समाप्ति का दिन है. अच्छे कार्य शुरू करेंगे और लाभ प्राप्त करेंगे. प्रॉपर्टी को लेकर लाभ के योग हैं.
धन – धन को लेकर लाभ योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय – नौकरी करने वाले जातकों के लिए प्रसन्नता भरी खबर मिल सकती है. व्यवसाय करने वाले जातक कहीं ना कहीं से नए आइडिया को कामयाब करेंगे.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन में मौज मस्ती भरे दिन रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान की लेकर दिन शुभ रहने वाला है.

कुम्भ राशि (Aquarius)  

दिन – दिन काफी अधिक परेशानी वाला रहेगा. शत्रुओं के षड्यंत्र में फंस सकते हैं.
धन- धन की दृष्टि से दिन अच्छा नहीं रहने वाला है. ऋण लेने की नौबत आ सकती है. पैसा और जेवर सम्भाल कर रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अड़चन और परेशानी वाला रहेगा.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन विवादपूर्ण  रहेगा.
भाग्य- भाग्य कमजोर रहने वाला है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.

मीन राशि (Pisces) 

दिन- मीन राशि वालों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा.
धन- धन लाभ के सामान्य योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी वाले जातकों के लिए मिलाजुला दिन रहेगा. व्यवसाय वाले जातकों के लिए व्यापार वृद्धि के योग बनेंगे.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा, शुभ समाचार मिल सकता हैं.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा.

ये भी पढ़ें: Horoscope Today 25 February: मकर राशि के लिए धन को लेकर चिंताकारक है दिन, जानें अपना राशिफल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *