[ad_1]
Mitchell Marsh Central Contract Increment: मिचेल मार्श इन दिनों अपने करियर के शानदार दौर से गुज़र रहे हैं. एक वक़्त पर ऑस्ट्रेलिया टीम से लगभग बाहर हो चुके मार्श इन दिनों टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में दिख रहे हैं. फील्ड पर मार्श गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्श के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बढ़ोत्तरी हो सकती है. 2023 में मार्श ऑस्ट्रेलिया के मुख्य मेंबर बन चुके हैं.
News Corps की रिपोर्ट के मुताबिक मार्श क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दूसरी श्रेणी के खिलाड़ी हैं, जो अब पहली प्रथम श्रेणी में परिवर्तित हो सकते हैं. प्रथम श्रेणी में आने के बाद मार्श को सालाना कॉन्ट्रेक्ट के रूप में 500,000 से 800,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (2,84,58,000 से 4,55,32,000 करीब भारतीय रुपये) के बीच में मिल सकते हैं.
चोट से लेकर तमाम वजहों के चलते क्रिकेट से दूर रहने वाले मिचेल मार्श वापसी के ऑस्ट्रेलिया के उस स्क्वॉड का हिस्सा रहे, जिसने एशेज जीता. इसके बाद मार्श ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे. अब इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में मार्श ने शानदार खेल दिखाया. सीरीज़ के दूसरे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में मार्श ने 96 रनों की पार खेल टीम को रिवाइव देकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं पहले टेस्ट में मार्श ने दोनों पारियों में क्रमश: 90 और 63* रन बनाए थे.
अब तक ऐसा रहा करियर
मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 37 टेस्ट, 89 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 65 पारियों में उन्होंने 31.03 की औसत से 1800 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 85 पारियों में मार्श के बल्ले से 2672 रन निकल चुके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 47 पारियों में उन्होंने 33.47 की औसत और 133.19 के स्ट्राइक रेट से 1272 रन स्कोर कर लिए हैं.
ये भी पढे़ं…
[ad_2]
Source link