[ad_1]
MS Dhoni’s Love For Bikes: महेंद्र सिंह धोनी का बाइक्स के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान को अक्सर बाइक्स के साथ देख जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. वीडियो देख आप ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि धोनी से बड़ा बाइक्स का शौकीन कोई नहीं है. दरअसल, धोनी ने फैन की बाइक को अपनी टी-शर्ट से साफ कर उस पर ऑटोग्राफ दिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेड कलर की बाइक के उस एरिया को धोनी ने अपनी टी-शर्ट से साफ किया, जहां उन्हें ऑटोग्राफ देना था. फिर उन्होंने उस एरिया को तय किया, जहां उन्हें ऑटोग्राफ देना था. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर अपनी टी-शर्ट से ऑटोग्राफ देने वाले हिस्सो को साफ किया. धोनी का उस एरिया को दो बार अपनी टी-शर्ट से साफ करना साफतौर पर ये बता देता है कि वो किस कद्र बाइक्स से प्यार करते हैं.
वीडियो में आगे दिखा कि धोनी ने बाइक पर अपना ऑटोग्राफ दिया. इसके बाद वो बाइक पर बैठे और उसे स्टार्ट किया. गाड़ी स्टार्ट करने के बाद धोनी के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल दिखाई दी. इस दौरान माही ब्लैक लोवर और टी-शर्ट में नज़र आए. बता दें कि धोनी के पास एक या दो नहीं, बल्कि तमाम शानदार बाइक्स का कलेक्शन है.
MS Dhoni and his love for bikes 💛#MSDhoni #WhistlePodu
🎥 Sumeet Kumar pic.twitter.com/veGbBS16UO
— WhistlePodu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) November 25, 2023
आईपीएल के ज़रिए जीत रहे हैं फैंस का दिल
बता दें कि 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देने वाले धोनी ने आईपीएल खेलना जारी रखा है. आईपीएल के ज़रिए वो फैंस का दिल जीत रहे हैं. पिछले सीज़न यानी 2023 के आईपीएल में अपनी कप्तानी में थाला ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया था. वहीं अगले सीज़न में यानी आईपीएल 2024 में भी उनका खेलना लगभग तय है.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link