मार्केट में लगाने जा रहे पैसा? ये चार कंपनियां इस हफ्ते लेकर आ रहीं IPO, 4 की होगी लिस्टिंग 

[ad_1]

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते के दौरान स्टॉक मार्केट में कई कंपनियों की एंट्री होने वाली है. इसमें मेन बोर्ड और स्माल मीडियम साइज के बिजनेस का आईपीओ आएगा और इनकी लिस्टिंग होगी. पिछले मंथ के दौरान इस तरह की कई कंपनियां आईपीओ लेकर आई थीं और अब इस महीने में भी ऐसी ही कुछ बड़े और छोटे कंपनियां निवेशकों के लिए आईपीओ लेकर आ रही हैं. 

Ratnaveer Precision Engineering IPO 

रत्नवीर प्रेसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ सोमवार, 4 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा. यह 135.24 करोड़ रुपये की कीमत के 13,800,000 शेयरों के साथ मार्केट में एंट्री लेगा. OFS जरिए फेस प्राइस 10 रुपये पर 3,040,000 शेयर्स बेचे जाएंगे. कुल आईपीओ का साइज 165.03 करोड़ रुपये का होगा. इसका शेयर प्राइस 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर होगा, जिसकी लिस्टिंग 14 सितंबर को होगी. 

Jupiter Life Line Hospitals IPO

जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल का आईपीओ बुधवार, 6 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा. जुपिटर लाइफ लाइन आईपीओ 542 करोड़ रुपये के शेयर इश्यू करेगा और OFS के तहत 44.5 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर और अन्य शेयरहोल्डरर्स के जरिए जारी की जाएगी. हेल्थसेक्टर के इस कंपनी का आईपीओ साइज 869 करोड़ रुपये का होगा. इसका प्राइस बैंड 695 से 735 रुपये प्रति शेयर प्राइस है. 18 सितंबर को इस आईपीओ की लिस्टिंग होगी. 

EMS Limited IPO

इंफ्रा सेक्टर का ये आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा. इस आईपीओ का फ्रेस इश्यू 146.24 करोड़ रुपये का है और 82.94 लाख शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जा रहे हैं. इसका प्राइस बैंक 211 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह 21 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. 

Kahan Packaging IPO

कहन पैकेजिंग आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है, जो 6 सितंबर को सदस्यता के लिए खुल रहा है और 8 को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 5.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह कंपनी मुख्य तौर पर कैपिटल रिक्वायरमेंट के आधार पर काम करती है. इसक प्रति शेयर प्राइस 80 रुपये हो सकता है. 13 सितंबर को यह बीएसई पर लिस्ट होगी. 

इस हफ्ते किन कंपनियों की लिस्टिंग 

कंपनियों की लिस्टिंग की बात करें तो इस हफ्ते के दौरान चार कंपनियों की लिस्टिंग हो रही है. इसमें विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया की लिस्टिंग 5 सितंबर, सहज फैशन की लिस्टिंग 6 सितंबर, मोनो फार्माकेयर की लिस्टिंग एनएसई पर 7 सितंबर और सीपीएस शैपर्स की लिस्टिंग एनएसई पर 8 सितंबर को होगी. 

ये भी पढ़ें 

Uday Kotak Resigns: 10 हजार लगाने वालों को कराई 300 करोड़ की कमाई, 4 दशक बाद अब ले लिया संन्यास

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *