[ad_1]
Magh Purnima 2024: 24 फरवरी 2024 को माघ महीने की पूर्णिमा है. इस तिथि को पुराणों में पर्व माना गया है. इस पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने का विधान है. मान्यता है माघ पूर्णिमा पर देवता पृथ्वी पर प्रयाग में गंगा स्नान, दान और जप करते हैं. यही वजह है कि इस दिन गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मोक्ष मिलता है.
जाने-अनजाने में किए गए पाप कर्मों का असर खत्म होता है. अगर आप गंगा नदी में स्नान न कर पाएं तो इस दिन घर में ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. माघ पूर्णिमा पर पुण्य की प्राप्ति करना चाहते हैं तो जान लें इस दिन क्या करें और क्या न करें.
माघ पूर्णिमा पर क्या करें (Magh Purnima Dos)
- माघ पूर्णिमा पर गंगाजल से स्नान के बाद परिवार सहित विष्णु जी की पूजा करें. घर में सत्यनारायण कथा करें. मान्यता है इससे कुंडली में गुरु ग्रह संबंधित दोषों का अशुभ प्रभाव कम होते है. कार्यों में आ रही बाधाएं खत्म होती हैं, सफलता मिलती. परिवार में प्रेम पढ़ता है. विवाह में अड़चने नहीं आती.
- इस दिन आप चावल, सफेद कपड़े, सफेद फूल, मोती, चांदी के सिक्के, चांदी, दूध, शक्कर, खीर आदि का दान करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. घर में बरकत आती है, आर्थिक संकट नहीं रहता.
- पूर्णिमा पर चंद्र पूरी कलाओं के साथ दिखाई देता है. इस दिन चंद्र उदय के बाद चांदी के लोटे से चंद्र को दूध और जल का अर्घ्य अर्पित करें। ऊँ सों सोमाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें. मान्यता है इससे मन शांत होता है और सभी सुखों का अनुभव होता है.
- माघ पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में 11 पीली कौड़ियां, गोमती चक्र रखें. पूजा के बाद ये चीजें तिजोरी में रखें. इस विधि से लक्ष्मी पूजा करने पर घर में धन आवक बढ़ती है.
- पूर्णिमा पर पवित्र ग्रंथों का पाठ करना चाहिए. जैसे श्रीरामचरित मानस, श्रीमद् भागवत कथा, विष्णु पुराण, शिव पुराण आदि। ग्रंथों के पाठ के साथ ही अपने इष्टदेव के मंत्रों का जप भी करना चाहिए.
- पूर्णिमा पर शिव का जलाभिषेक करें. तांबे के लोटे में जल भरें और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें. इस दिन हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना उत्तम होता है. इससे शत्रु बाधा का नाश होता है.
माघ पूर्णिमा पर क्या न करें (Magh Purnima Donts)
- माघ पूर्णिमा पर भूलकर भी आपको तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे लक्ष्मी दूर होती हैं.
- वैसे तो बुजुर्ग और माता सदैव सम्मानीय है लेकिन पूर्णिमा पर चंद्रमा का अधिक प्रभाव रहता है. चंद्रमा का संबंधा माता है, ऐसे में इस दिन माता, किसी भी स्त्री का अपमान न करें. इससे चंद्र दोष लगता है. चंद्र दोष से सुख-समृद्धि प्रभावित होती है. लक्ष्मी रूठ जाती है.
- माघ पूर्णिमा के दिन काले रंग के वस्त्र पहनने अच्छे नहीं माने जाते हैं. माना जाता है कि काले रंग के वस्त्र पहनना इस दिन नकारात्मक होता है और इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
- बाल और नाखूनों को पूर्णिमा के दिन काटना अच्छा नहीं मानते हैं. इस दिन दाढ़ी बनवाना भी सही नहीं होता है. कहते हैं इससे पितृ नाराज हो सकते हैं.
Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं धन प्राप्ति के योग, इन 3 राशियों को होगा लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link