मां नहीं बनना चाहती है जल्द, तो जानें अपना एग किस उम्र तक फ्रीज करवा सकती हैं

[ad_1]

<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>Egg Freezing:</strong> आजकल कई महिलाएं करियर को प्राथमिकता देती हैं <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">और शादी या बच्चा थोड़ा लेट प्लान करना चाहती हैं. कई बार अगर महिलाएं शादी कर भी लेती है तो वह मां बनने की प्लानिंग जल्द नहीं करना चाहती है क्योंकि वह उम्र करियर के पड़ाव का भी होता है.ऐसे में एक सवाल जो उनके मन में आता है वो ये कि वे अपने अंडों को कितनी उम्र तक फ्रीज करवा कर सुरक्षित रख सकती हैं? क्योंकि वह 40 के बाद भी मां बन सकें. आइए जानते हैं कि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार महिलाएं अपने अंडों को कितनी उम्र तक फ्रीज करवाकर मां बनने का फैसला टाल सकती हैं. यह जानकारी उनके लिए उपयोगी साबित होगी जो करियर पर फोकस करना चाहती हैं और मातृत्व को स्थगित करना चाहती हैं.&nbsp;</span></p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>जानें कब तक बन सकती हैं मां<br /></strong>35 साल की उम्र के बाद महिलाओं की फर्टिलिटी कमजोर होने लगती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 30 वर्ष की उम्र के बाद से ही महिला के अंडों की गुणवत्ता और संख्या में धीरे-धीरे कमी शुरू हो जाती है. 35 की उम्र के साथ-साथ यह कमी और ज्यादा तेज हो जाती है. 40 की<span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"> उम्र के बाद तो महिलाओं को गर्भधारण होना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में, अगर कोई महिला अपनी 40 की उम्र गुजरने के बाद भी मां बनना चाहती है, तो उसके पास अपने अंडों को फ्रीज करवा कर सुरक्षित रखने का विकल्प है.&nbsp;</span></p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"><strong>जानें किस उम्र तक अंडों को करवा सकती है फ्रीज&nbsp;</strong><br /></span>अधिकांश फर्टिलिटी क्लीनिक 35-37 वर्ष की उम्र तक महिलाओं के अंडों को फ्रीज करने की सलाह देते हैं. इसके बाद भी कुछ क्लीनिक 40-42 वर्ष तक फ्रीजिंग की सुविधा देते हैं. हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ अंडों की गुणवत्ता और मात्रा में कमी आती है जिससे फर्टिलाइजेशन की सफलता दर घट जाती है.इसलिए, अगर कोई महिला भविष्य में मां बनना चाहती है लेकिन अभी तैयार नहीं है, तो उसे 35 वर्ष की उम्र से पहले अपने अंडों को फ्रीज करवा लेना चाहिए. यह उन्हें भविष्य में मां बनने का अवसर देगा. अगर आप इस उम्र में एग फ्रिज करवा लेते हैं तो भविष्य में स्वस्थ और हेल्दी बच्चा पैदा होगा.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a title="इन 10 संकेतों को महिलाएं कभी न करें नजरअंदाज, बढ़ सकता है कैंसर का खतरा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/women-should-never-ignore-these-10-signs-the-risk-of-cancer-may-increase-2543569" target="_self">इन 10 संकेतों को महिलाएं कभी न करें नजरअंदाज, बढ़ सकता है कैंसर का खतरा</a></p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><a style="margin: 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; color: #ec2436 !important; text-decoration: none; cursor: pointer;" title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆&lt;br &gt;&lt;/a&gt;*T&amp;C Apply" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></p>
<div class="flex gap-0.5 -mx-1 -mt-2 text-stone-500 justify-between items-stretch">
<div class="flex gap-0.5">
<div class="contents">&nbsp;</div>
</div>
</div>
<p class="whitespace-pre-wrap"><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">&nbsp;</span></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *