WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी, जिसके फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने आई थीं लेकिन अंत में मुंबई जीत दर्ज कर चैंपियन बनी थी. अब 2024 महिला प्रीमियर लीग का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के पास लगातार दूसरे साल मौका होगा कि वो ट्रॉफी उठाएं.
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2023 में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार टीम ने ना केवल प्लेऑफ बल्कि फाइनल तक का सफर तय किया है. आईपीएल में विजेता टीमों पर खूब पैसों की बरसात होती आई है, लेकिन महिला प्रीमियर लीग भी इस मामले में पीछे नहीं है. आइए जानते हैं महिला प्रीमियर लीग 2024 के विजेता को कितने पैसे मिलने वाले हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2024 के विजेता पर होगी पैसों की बारिश
आपको याद दिला दें कि WPL 2023 की विजेता मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रुपये की राशि मिली थी. दूसरी ओर उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले थे. उसी तरह 2024 में भी विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और उपविजेता टीम को भी 3 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.
एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के कारण सीधे फाइनल में पहुंच गई थी. दूसरी ओर एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल में प्रवेश पाया है. दिल्ली की मेग लैनिंग और दूसरी ओर बैंगलोर की एलिस पैरी के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में उनमें से कौन अपनी टीम के लिए अधिक रन बना पाता है.
इसके अलावा दिल्ली की मैरिज़ान कैप और जेस जोनासेन, दोनों अभी तक 11 विकेट चटका चुकी हैं और फाइनल में भी उनकी गेंदबाजी आरसीबी पर कहर ढा सकती है. खैर इतना जरूर है कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को एक नया चैंपियन मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: कौन है IPL का सबसे कंजूस गेंदबाज? फेंके हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर