महिला प्रीमियर लीग की ऑक्शन लिस्ट में 165 खिलाड़ी, जानें पर्स और स्लॉट्स से जुड़ी पूरी डिटेल

[ad_1]

WPL Auction List: महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ऑक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें 165 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इन 165 खिलाड़ियों पर अगले हफ्ते 9 दिसंबर को मुंबई में बोली लगेगी.

ऑक्शन लिस्ट में शामिल 165 खिलाड़ियों में से 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं. विदेशी प्लेयर्स में भी 15 खिलाड़ी वे हैं, जो एसोसिएट देशों से हैं. ऑक्शन लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों में 56 प्लेयर इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं, वहीं 109 प्लेयर को कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है.

50 लाख बेस प्राइज में दो खिलाड़ी
ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख से लेकर 50 लाख तक है. 50 लाख बेस प्राइस में महज दो खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, 40 लाख बेस प्राइस में चार खिलाड़ी हैं. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख की बेस प्राइस में खिलाड़ियों की भरमार है.

30 स्लॉट्स के लिए 17.65 करोड़
महिला प्रीमियर लीग में पांच टीमें हैं. हर टीम में ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा 6 है. पांचों टीमों में पहले से ही कुछ खिलाड़ी रिटेन की जा चुकी हैं. कुल 60 खिलाड़ी रिटेन लिस्ट में शामिल थीं. ऐसे में अब अगले हफ्ते होने वाले ऑक्शन के लिए इन फ्रेंचाइजियों के पास महज 30 स्लॉट खाली हैं. यानी 165 में से महज 30 खिलाड़ियों की ही किस्मत खुलेगी. इन 30 स्लॉट्स के लिए पांचों फ्रेंचाइजी के पास कुल 17.65 करोड़ रुपए उपलब्ध रहेंगे.

बता दें कि हर फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स की अधिकतम सीमा 13.5 करोड़ है. इस रकम का ज्यादातर हिस्सा फ्रेंचाइजी रिटेन खिलाड़ियों में खर्च कर चुकी है. यहां देखें उपलब्ध स्लॉट्स और ऑक्शन पर्स से जुड़ी पूरी डिटेल…










फ्रेंचाइजी रिटेन प्लेयर्स कुल खर्च खाली स्लॉट्स बची रकम
DC 15 11.25 3 2.25
GG 8 7.55 10 5.95
MI 13 11.4 5 2.1
RCB 11 10.15 7 3.35
UPW 13 9.5 5 4
कुल 60 49.85 30 17.65

यह भी पढ़ें…

BAN vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की बड़ी जीत, स्टार खिलाड़ियों से सजी न्यूजीलैंड को दे डाली शिकस्त; ऐसे लिखी गई जीत की कहानी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *