महादेव की कृपा से संवर जाता है जीवन, इस दिन बन रहा आशीर्वाद पाने का विशेष संयोग

[ad_1]

Ashwin Masik Shivratri 2023: अश्विन माह की मासिक शिवरात्रि 12 अक्टूबर 2023, बुधवार को है. बुधवार का दिन होने से इस दिन व्रती को शिव संग उनके पुत्र गणपति की कृपा प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा.

मासिक शिवरात्रि व्रत सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए अत्यंत लाभकारी बताया गया है. अश्विन मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ खास काम जरुर करें, ये उपाय आपको शिव जी से मनचाहा वरदान दिला सकते हैं. आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि व्रत के उपाय.

अश्विन मासिक शिवरात्रि उपाय (Masik Shivratri Upay)

धन संपदा की कमी

मासिक शिवरात्रि की रात शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं और ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय नम:’ मंत्र का जाप करते रहें और साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है कि इससे भोलेनाथ बेहद प्रसन्न होते हैं. धन-संपत्ति की सारी समस्याएं दूर हो जाती है.

अगर राहु-केतु कर रहे हैं पेरशान

राहु-केतु जनित दोष व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मचा देता है. आर्थिक और मानसिक परेशानी बढ़ने लगती है. अगर किसी जातक की कुंडली में राहु-केतु की महादशा चल रही है तो अश्विन मासिक शिवरात्रि में निशिता काल मुहूर्त में जल में दुर्वा और कुश मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें पंचाक्षरी मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें. मान्यता है इससे राहु-केतु शांत होते हैं.

दांपत्य जीवन में सुख-शांति

अश्विन माह का मासिक शिवरात्रि व्रत गुरुवार के दिन है. इस दिन केले के पत्ते पर पांच सुहाग के सामान रखकर उसे सुहागिन को दान कर दें. इसके अलावा आप केले के पेड़ पर हल्दी या कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर उसके जड़ में दूध चढ़ाएं. ये उपाय शीघ्र विवाह के लिए बहुत कारगर है.

शनि की साढ़ेसाती का उपाय

जिन लोगों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव के कारण नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल पा रहा या जॉब की तलाश में भटक रहे हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में जल में काले तिल मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना है. मन, कर्म, वचन से शुद्धता रखें. तभी ये उपाय कार्य में सफलता दिलाएगा.

शिव को लगाएं इस चीज का भोग

भोलेनाथ को सबसे अधिक प्रिय बेल का फल है. मासिक शिवरात्रि के दिन बेल का फल चढ़ाने से गंभीर रोग से मुक्ति मिलती है.

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 9 दिन ही क्यों मनाई जाती है ? जानें नौ रातों का महत्व और इतिहास

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *