[ad_1]
Indigo Q1 Results: गर्मी की छुट्टी के सीजन में आसमान छूती एयरफेयर और गो फर्स्ट के उड़ानों के रद्द होने का बड़ा फायदा देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस को हुआ है. इंडिगो नाम से उड़ान भरने वाली देश की इंटरग्लोब एविएशन ने 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. और पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जहां एयरलाइंस को नुकसान हुआ था मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की पहली तिमाही में एयरलाइंस को रिकॉर्ड 3090.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
इंडिगो ने जो नतीजे घोषित किए हैं उसके मुताबिक पहली तिमाही को उसे 3090.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि 2022-23 की पहली तिमाही में 1064.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 2022-23 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच एयरलाइंस को 919.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानि पिछलवी तिमाही के मुताबले मौजूदा तिमाही में मुनाफे में 236 फीसदी का उछाल आया है.
महंगे हवाई किराये, जबरदस्त टूरिस्ट फ्लो और गो फर्स्ट के बंद होने के बाद कमजोर प्रतिस्पर्धा के चलते अप्रैल से जून तिमाही के दौरान इंडिगो का सेल्स 16,683 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही के मुकाबले 29.7 फीसदी ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,855.3 करोड़ रुपये का सेल्स देखने को मिला था. इंडिगो का रेवेन्यू 17.160.9 करोड़ रुपये इस तिमाही में रहा है जो कि रिकॉर्ड है.
इस तिमाही में इंडिगो का पैसेंजर टिकट रेवेन्यू 14,995.6 करोड़ रुपये रहा है 30.8 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का कुल खर्च 14,070.1 करोड़ रुपये रहा है. बुधवार को बारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी इंडिगो का स्टॉक 3.7 फीसदी के उछाल के साथ 2,666 रुपये पर बंद हुआ है.
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने नतीजों पर कहा कि, हमने मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन किया है साथ ही इस तिमाही में सबसे अधिक संख्या में यात्रियों का स्वागत किया है. इसी के चलते हमें जून 2023 को समाप्त तिमाही में सबसे अधिक रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट जेनरेट करने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि इस तिमाही के दौरान, हमने 500 विमानों के लिए एक नया ऑर्डर दिया है जो हमारे विमानों के ऑर्डर बुक को 1,000 एयरक्रॉफ्ट करता है जिससे भविष्य हमारी स्थिति को और मजबूती प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link