[ad_1]
Sana Javed Viral Reaction: शोएब मलिक इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं. मलिक के मुकाबलों के लिए उनकी नई बेगम सना जावेद (Sana Javed) को लगातार स्टेडियम में देखा जा रहा है. सना पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिनसे मलिक ने बीती 20 जनवरी को शादी की थी. अब उन्हें पीएसएल के दौरान स्टेडियम में देखा जा रहा है. इसी बीच एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें सना जावेद पति शोएब मलिक के विकेट पर काफी उदास नज़र आ रही हैं.
वीडियो को पाकिस्तान सुपर लीग के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जाता सकता है कि पेशावर जल्मी के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक कराची किंग्स के शोएब मलिक को ऐसा बोल्ड मारते हैं कि उनका ऑफ स्टंप पूरी तरह बिखर जाता है. जैसे ही मलिक आउट होते हैं, वैसे ही कैमरा उनकी नई बेगम सना जावेद की तरफ जाता है. पति को बोल्ड होता देख सना जावेद का मुंह उतर जाता है और उनका उदासी भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो जाता है.
Off stump goes cartwheeling! 🎯
Naveen gets rid of Malik 💥#HBLPSL9 I #KhulKeKhel I #KKvPZ pic.twitter.com/dpw5bMrrgl
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2024
मलिक की पत्नी मुंह पर हाथ रखे बैठे नज़र आती हैं. उनके चेहरे से साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह पति के विकेट से कितना ज़्यादा उदास हैं. मलिक ने टीम के लिए 25 गेंदों में सिर्फ 1 चौके की मदद से 22 रनों की पारी खेली.
मुकाबला हारी मलिक की टीम
बता दें कि पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर की कप्तानी वाली पेशावर ने 2 रन से जीत अपने नाम की. पहले बैटिंग करते हुए पेशावर की टीम ने 20 ओवर में 147 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 51 (46 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें…
IPL में जब विराट और सूर्यकुमार के बीच हो गई थी ‘झड़प’, फिर इस तरह सुलझा था मामला
[ad_2]
Source link