मध्यप्रदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान? तो धुआंधार झरने और मोगली का जंगल जाना न भूलें



<p>आप ने ये तो जरूर सुना होगा एमपी अजब है एमपी गजब है. मध्य प्रदेश, जिसे भारत के दिल कहा जाता है, कई सांस्कृतिक धरोहरों का भंडारण है. भिमबेटका से लेकर पचमढ़ी, धुआंधार जलप्रपात से पेंच टाइगर रिजर्व तक, मध्य प्रदेश में कई ऐसे प्रमुख स्थान हैं जो पर्यटकों के लिए देखने लायक होते हैं. यह राज्य का गर्व है. मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट-लामेटाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में मान्यता प्राप्त हुई थी.</p>
<p>भेड़ाघाट का धुआंधार, अमरकंटक से उत्पन्न दो नदियों में से एक नर्मदा के पथ पर स्थित है. जहां नर्मदा नदी ऊँचे संगमरमर के चट्टानों पर धीरे-धीरे बहती है और थोड़ी दूर एक शक्तिशाली जलप्रपात की तरह गिरती है, जिसे धुआंधार कहा जाता है. सफेद पहाड़ियों से गिरने वाला पानी में ज्यादा से ज्यादा संगमरमर के कारण जो धुँआ की तरह होता है, उसके कारण इसे धुआंधार कहा जाता है. पूर्णिमा रातें एक जादुई प्रभाव बनाती हैं. इसकी सुंदरता को देखते हुए, इसे भारत का नायगारा फॉल्स भी कहा जाता है.</p>
<h3>द जंगल बुक</h3>
<p>पेंच टाइगर रिजर्व, मध्य प्रदेश के शिवनी शहर में स्थित है और यह बच्चों की कहानियों के विशेष पात्र मोगली के लिए भी जाना जाता है. कहा जाता है कि रडयार्ड किप्लिंग ने अपनी किताब "द जंगल बुक" के लिए अपनी कहानियों के लिए पेंच टाइगर रिजर्व को प्लॉट बनाया था, जिसमें मोगली का चरित्र विशेष है.</p>
<h3>आईन-ए-अकबरी</h3>
<p>आज, मध्य प्रदेश स्थायी धरोहर के लिए प्रसिद्ध है. पेंच का जिक्र न केवल आधुनिक समय में हो रहा है, बल्कि इसने मध्यकालीन इतिहास दिखाता है, खासकर अबुल फजल द्वारा लिखित "आईन-ए-अकबरी" नामक पुस्तक में, उसकी सुंदरता का जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पेंच जैसे सुंदर स्थानों को अकबर के साम्राज्य में भी शामिल किया गया था.</p>
<p><strong><a title="ये भी पढ़ें : जल्द होने वाली है शादी और हनीमून पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो विदेश के ये 5 डेस्टिनेशन हैं परफेक्ट" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/travel-tips-5-perfect-honeymoon-destinations-in-december-in-foreign-check-list-2568491" target="_self">ये भी पढ़ें : जल्द होने वाली है शादी और हनीमून पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो विदेश के ये 5 डेस्टिनेशन हैं परफेक्ट</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *