मकर संक्रांति पर क्या करें और क्या नहीं करें, ज्योतिषाचार्य से जानें

[ad_1]

Makar Sankranti 2024: साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. क्योंकि सूर्यदेव का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी 2024 की रात 2 बजकर 44 मिनट पर होगा इसलिए उदयातिथि के अनुसार 15 जनवरी 2024 को मकर संक्राति मनाई जाएगी. 

 

मकर संक्रांति के दिन पुण्यकाल और महापुण्यकाल में स्नान-दान बेहद फलदायी माना जाता हैं इस बार पुण्य काल मुहूर्त 15 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन शाम 05 बजकर 40 मिनट पर होगां वहीं महापुण्य काल दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजे तक रहेगा.

 

मकर संक्रांति पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम-

  • मकर संक्रांति के दिन भूल से भी रात का बचा हुआ या बासी खाना और तामसिक भोजन नहीं खाएं, नशा नहीं करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है.
  • इस दिन किसी गरीब को घर से खाली हाथ नहीं लौटाएं.
  • घर के अंदर या बाहर किसी पेड़ की कटाई-छंटाई भी नहीं करें. 
  • अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी पर भी गुस्सा नहीं करें.
  • इस दिन बिना स्नान किए अन्न नहीं ग्रहण करना चाहिए.

मकर संक्रांति के दिन करें ये काम

  1. मकर संक्रांति के दिन सुबह स्नान के बाद एक तांबे के लोटे में शुद्ध जल से भर उसमें कुंकुम, मोली, लाल पुष्प डालकर सूर्यदेव को ‘‘ऊँ घृणी सूर्याय नमः‘‘ मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्घ्य दें.
  2. इस दिन तर्पण करने से घर में पितृदोष दूर होता है,साथ ही पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.
  3. पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सबसे उत्तम गंगा स्नान होता है. यदि संभव ना हो तो इस दिन घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और घर में भी छिड़काव करें.
  4. इस दिन काले तिल, गुड़ की चीजों का दान करने से शनिदेव और सूर्यदेव का आर्शीवाद दिलाता है.
  5. काली उड़द की खिचड़ी का सेवन और दान करने से शनि दोष दूर होते है.
  6. नमक का दान आने वाले संकटों से भी बचाएगा.
  7. घी का दान भाग्य में वृद्धि सफलता दिलाता है.
  8. रेवड़ी बांटना रिश्तों में मिठास घोलता है.
  9. गरीबों जरूरतमंदों को दान करने के अलावा बेजुबान पशु-पक्षियों को भोजन देना भी मकर संक्रांति के दिन किए गए दान के पुण्य को बढ़ाता है. इसलिए आज पक्षियों को दाना डालें और गाय को हरी घास खिलाएं. गरीबों को कपड़ों, खासकरके ऊनी कपड़ों का दान आपको बहुत पुण्य देगा.




मकर संक्रांति पर राशि अनुसार दान

 















मेष राशि गुड़, मूंगफली और तिल का दान करने से सभी मनोकामना पूरी होगी.
वृष राशि चावल, दही, कपड़े, तिल की बनी हुई मिठाई का दान करना आपके लिए फलदायक साबित होगा.
मिथुन राशि चावल, कंबल, मूंग दाल का दान आपको लाभ प्रदान करेगा.
कर्क राशि चांदी के बर्तन, सफेद तिल से बनी चीजों का दान आपको शुभ फल देगा.
सिंह राशि तांबे के बर्तन, सफेद तिल की मिठाई का दान करें. 
कन्या राशि तिल, कंबल, उड़द दाल का दान करें. 
तुला राशि चीनी, कपड़े और खीर का दान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
वृश्चिक राशि जरूरतमंदों को तिल और लाल कपड़ों का दान करे.
धनु राशि तिल और चने की दाल का दान करना आपके लिए फलदायी साबित होगा.
मकर राशि तेल, तिल, ऊनी वस्त्र, कंबल और पुस्तकों का दान करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
कुंभ राशि तेल, साबुन, वस्त्र का दान करें, इससे आपके भाग्य में उन्नति करेगा.
मीन राशि तिल, चना, साबूदाना, कंबल और मच्छरदानी का दान आपके लिए शुभ है.

 

मकर संक्रांति पर ‘पतंगबाज़ी’

इस दिन पतंग उड़ाने का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व है. दक्षिण भारत में पौराणिक ग्रंथ के अनुसार भगवान श्रीराम ने जो पतंग उड़ाई थी, वो इंद्र लोक में चली गई थी. इसके बाद से आज भी इस परंपरा को निभाया जा रहा है. अगर बात करें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की तो पतंग उड़ाने से दिमाग और दिल का संतुलन बना रहता है.

पतंग को धूप में उड़ाया जाता है, जिससे हमारे शरीर को विटामिन-डी भरपूर मात्रा में मिलता है और स्किन से सम्बंधित बीमारियां नहीं होती हैं. मकर संक्रांति पर सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं. इस समय सूर्य की किरणें औषधि का काम करती हैं. इसलिए इस पर्व पर पतंग उड़ाने को शुभ माना जाता हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *