मई में होंगे CUET एग्जाम, टाइमिंग से लेकर पेपर पैटर्न तक, यहां देखें सभी जरूरी डिटेल

[ad_1]

CUET 2024 Preparation Tips: किसी भी यूनिवर्सिटी के बैचलर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 पास करना जरूरी है. आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स तीनों में से किसी स्ट्रीम में प्रवेश चाहिए हो, ये एग्जाम क्लियर करना महत्वपूर्ण है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ ही इस एग्जाम के लिए भी तैयारी करते चलें क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं खत्म होते ही सीयूईटी यूजी का आयोजन होगा. इस साल की परीक्षा 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. जानते हैं इससे जुड़े जरूरी डिटेल.

जरूरी जानकारी

इस परीक्षा का आयोजन पिछले साल से शुरू हुआ है और एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ये एग्जाम कंडक्ट कराती है. पेपर दो से तीन स्लॉट में आयोजित होता है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि किस विषय के लिए कितने आवेदन आए हैं. इसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाते हैं.

मोटे तौर पर पेपर तीन शिफ्ट में आयोजित होता है हालांकि फाइनल टाइमिंग में बदलाव हो सकता है. पिछले साल के हिसाब से बात करें तो पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 10.30, दूसरी शिफ्ट दोपहर में 12 से 2 और तीसरी शिफ्ट शाम को 3.30 से 6.30 बजे के बीच आयोजित होती है.

निगेटिव मार्किंग है

ये पेपर तीन सेक्शन में बंटा होता है. पहला सेक्शन ए और बी होता है, ये लैंग्वेज का होता है. दूसरा सेक्शन डोमेन सब्जेक्ट का और तीसरा सेक्शन जनरल टेस्ट है, ये ऑप्शनल है. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है इसलिए संभलकर आंसर लिखें.

मार्किंग स्कीम की बात करें तो ये इस प्रकार है कि सही जवाब के लिए प्लस 5 अंक मिलते हैं और गलत जवाब के लिए माइनस 1 हो जाता है, यानी एक नंबर कट जाता है.

कितना समय मिलता है

सेक्शन ए और बी यानी लैंग्वेज पेपर में दोनों भाषाओं में 60 में से 50 सवाल करने होते हैं. इसे हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है. सेक्शन टू यानी डोमेन सब्जेक्ट में 45/50 में से 35/40 प्रश्न अटेम्प्ट करने होते हैं. इसके लिए भी 45 मिनट मिलते हैं. कुछ विषयों के लिए एक घंटा मिलता है. सेक्शन थ्री यानी जनरल टेस्ट में 60 में से 50 सवाल करने होते हैं. इसे हल करने के लिए 60 मिनट मिलते हैं. डिटेल ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: CTET 2024 परीक्षा कल होगी आयोजित, यहां देखें एग्जाम डे गाइडलाइन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *