[ad_1]
Mangla Gauri Vrat 2023: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और सावन में पड़ने वाला प्रत्येक मंगलवार मां पार्वती की पूजा-व्रत के लिए समर्पित है. सावन महीने के मंगलवार के दिन मां मंगला गौरी का व्रत रखने और पूजा करने का विधान है.
मंगला गौरी व्रत के दिन मां पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन विवाहित महिलाएं और कुंवारी कन्याएं दोनों ही पूजा-व्रत कर सकती हैं. मंगला गौरी व्रत से मंगल दोष दूर होता है, विवाह के योग बनते हैं और वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. इस साल सावन में अधिक मास लगने के कारण मंगला गौरी व्रत की अवधि भी बढ़ गई है और इस तरह से इस साल पूरे 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे.
आज 08 अगस्त 2023 को सावन अधिक मास का छठवां मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. आइये जानते हैं मंगला गौरी व्रत के दिन कैसे करें पूजन और किन मंत्रों का करें जाप.
मंगला गौरी व्रत 2023 पूजन विधि (Mangla Gauri 2023 Puja Vidhi)
मंगला गौरी व्रत के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें. इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि कर साफ कपड़े पहन लें. मंगला गौरी व्रत के लिए काले, गहरे भूरे, ग्रे या बैंगनी आदि रंगों के कपड़े न पहनें. इस दिन महिलाओं को हरा, लाल, गुलाबी और पीले जैसे शुभ रंगों के कपड़े पहनने चाहिए और पूरे श्रृंगार करें.
इसके बाद पूजाघर में दीप जलाकर व्रत का संकल्प लें. पूजा के लिए एक चौकी पर आसन बिछाकर इसके मां पार्वती और शिवजी की साथ वाली फोटो या मूर्ति स्थापित करें. अब चंदन या कुमकुम का तिलक लगाकर फूल, फल, अक्षत, सुपारी आदि समेत 16 श्रृंगार के सामना चढ़ाएं और धूप-दीप जलाकर मां मंगला गौरी की व्रत कथा पढ़ें इसके बाद आरती करें. पूजा के बाद मां मंगला गौरी से सुखी वैवाहिक जीवन और पति की दीर्घायु की कामना करे और अगले दिन यानी बुधवार को व्रत का पारण करें. इस दिन आप फलहार कर सकते हैं या एक समय बिना नमक का भोजन कर सकते हैं.
मां मंगला गौरी पूजा मंत्र (Mangla Gauri 2023 Mantra)
ये भी पढ़ें: Genda Phool in Puja: पूजा-पाठ में क्यों सबसे अधिक गेंदा फूल का होता है प्रयोग, जानिए इसका महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link