मंगलवार को हनुमान जी की पूजा कैसे करतें हैं, लाभ और महत्व जानें

[ad_1]

Hanuman Ji: हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन को बहुत शुभ माना गया है. ये दिन हनुमान जी का प्रिय दिन है. हनुमान जी को साहस और शक्ति का देवता माना जाता है जिन्होंने , अपने बल , बुद्धि से रावण के खिलाफ युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा मंगलवार को हनुमान जी का जन्म होने के कारण भी उनकी पूजा की जाती है. इन्होंने हमेशा एक संकटमोचक की तरह अपनी भूमिका निभाई थी. 

मंगलवार को क्या करें-

  • सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान   करें.
  • स्नान करने के बाद  नारंगी रंग के कपड़े पहनें. 
  • हनुमान जी की मूर्ति को घर की चौकी पर  ईशान कोण पर स्थापित करें. 
  • हनुमान जी को  लाल रंग के फूल, नारियल और पान  चढ़ाएं.
  • हनुमान जी की आरती करें.
  • अंत में प्रसाद का वितरण करना है.

हनुमान जी की पूजा से लाभ

  • शरीर स्वस्थ्य रहेगा- मंगलवार  को हनुमान जी की पूजा करने से शारारिक और मानसिक स्वास्थ्य सही रहता है. इसके अलावा भूत- पिशाच और भय से भी मुक्ति मिलती है. इससे बच्चों का मानसिक विकास भी तेजी से होता है और जिन लोगों के कुंडली में दोष है उनके ग्रह भी बलवान हो जातें है. 
  • शनि और ग्रह दोषों से निवारण- जो व्यक्ति मंगलवार को हनुमान जी  के सामने 108 बार  पाठ करता है और मुर्ति के सामने दीपक , पुष्प और माला चढ़ाता है उसको सारे ग्रह दोष से मुक्ति मिल जाती है. इससे उसकी जिंदगी आरामदायक रहती है.
  • भक्ति एवं सेवा कार्य में विकास– हनुमान जी निस्वार्थ भक्ति और सेवा का प्रतीक रहे है. मंगलवार को इनकी पूजा से मन में प्रेम, करुणा और ग्रंथों के प्रति सेवा का भाव बढ़ता है. कई लोग इस दिन अपने घर के आस- पास भणडारे का भी आयोजन करते है ताकि उनके अंदर हनुमान जी के प्रति सम्रपन का भाव बना रहें और गरीब व जरुरतमंद लोगों को भोजन करा सके.

यह भी पढ़ें-  Hanuman Ji: हनुमान जी की पूजा करते हैं और मंगल व्रत रखते हैं तो जान लें ये जरुरी बातें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *