भूलकर भी ना करें आती हुई छींक को रोकने की गलती, हो सकता है जान का खतरा

[ad_1]

<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Health Tips:&nbsp;</strong>बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको छींक आती है. कुछ लोगों को अपनी छींक से ऐतराज नहीं होता. लेकिन कुछ लोग&nbsp; छींकने से शर्माते हैं और छींक रोकने की कोशिश भी करते हैं. बिना ये सोचे कि छींक रोकने की ये कोशिश जान पर भारी भी पड़ सकती है. आप को शायद ये बातें बेमानी लगे. लेकिन हकीकत यही है छींक रोकने से कभी कभी ऐसे हालात भी बन सकते हैं जो आपकी जान पर बेहद भारी साबित हो सकते हैं. एक शख्स इसका शिकार भी हो चुका है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>छींक रोकने से फट गया गला</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बीएमजे केस रिपोर्ट्स में छपे पेपर्स के मुताबिक 34&nbsp; साल के एक शख्स को छींक रोकना इस कदर भारी पड़ा कि जान के&nbsp; लाले ही पड़ गए. ब्रिटेन के इस शख्स के गले में&nbsp; तेज दर्द&nbsp; और सूजन आने लगी. कुछ ही दिन में उसके लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया. परेशान शख्स इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा. अपनी इस तकलीफ का कारण&nbsp; सुना तो पहली बार में उसे भी यकीन नहीं हुआ. डॉक्टर ने उसे बताया की छींक रुकने से सारा प्रेशर गले में अंदर चला गया. जिससे गले के मुलायम टिश्यूज फट गए. इस वजह से उसके लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>क्यों खतरनाक है छींक रोकना?</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">जब भी छींक आती है तब नाक के रास्ते से तेज हवा बाहर ती है. अब अगर आप छींक रोकते हैं तो हवा का दबाव बाहर जाने की जगह अंदर ही मुड़ जाता है. जिसका असर किसी और अंग पर पड़ सकता है. छींक के रास्ते बाहर निकलने वाली हवा का प्रेशर बहुत ज्यादा होता है. ये अगर कान के जरिए बाहर निकलती है तो कान के पर्दे भी फाड़ सकती है. इस प्रेशर से आंख, नाक और कान के ब्लड वेसल्स भी फट सकते हैं. असर ज्यादा गंभीर हुआ तो जान जाने का डर भी बना रहता है. इसलिए छींक रोकने की गलती कभी न करें.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या आप भी किशमिश और चना साथ में भिगोकर खाते हैं? तो पहले पढ़ लीजिए यह खबर" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/why-it-is-healthier-to-eat-raisins-soaked-in-water-2477190/amp" target="_self">क्या आप भी किशमिश और चना साथ में भिगोकर खाते हैं? तो पहले पढ़ लीजिए यह खबर</a></strong></div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *